5 साल बाद महिला आरोपी गिरफ्तार (pic credit; social media)
Vasai-Arnala 2020 Murder Case: अर्नाला में 2020 में हुई सनसनीखेज हत्या का एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस ने पांच साल से फरार महिला आरोपी डोलरिन अफरीन अहमद खान (27) को मुंबई से गिरफ्तार किया। वह नालासोपारा की निवासी है और उस पर 12 फरवरी 2020 को प्रदीप दयाशंकर (23) की गला घोंटकर हत्या करने और मामले को आत्महत्या का रूप देने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे आर्थिक विवाद प्रमुख कारण था। आरोपी का विवाद ठाणे जिले के बदलापुर निवासी एक व्यक्ति से चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने धारा 302 और 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गई थी।
लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने के कारण पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 299 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया, जिससे फरार आरोपी की अनुपस्थिति में भी साक्ष्य दर्ज किए जा सके। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में लगी हुई थी और आखिरकार उसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपी को अब थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से न केवल कानूनी कार्रवाई पूरी होगी बल्कि मृतक के परिजनों को न्याय मिलने की राह भी आसान होगी।
इस गिरफ्तारी से इलाके में शांति कायम हुई है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के विवाद या आर्थिक लड़ाई में कानूनी रास्ता अपनाएं। मामले की जाँच अब आगे की साक्ष्य और आरोपी की भूमिका के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे जितना भी समय छुपे रहें, पुलिस उन्हें पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती।