Devendra Fadnavis:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Dharavi Redevelopment Project: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुंबई में धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना (DRP) की आधारशिला रखने का अनुरोध करेगी।
शनिवार शाम पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने बताया कि उनकी सरकार धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए प्रतिबद्ध है और सभी पात्र व्यक्तियों को 350 वर्ग फुट के फ्लैट मिलेंगे। उन्होंने कहा,“हम प्रधानमंत्री मोदी से धारावी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने का अनुरोध करेंगे।”
इस परियोजना के तहत पिछले साल पहली पात्रता सूची जारी की गई थी, जिसमें महत्वाकांक्षी झुग्गी पुनर्विकास योजना के तहत नए मकानों के लिए 75 प्रतिशत से अधिक मकान मालिक पात्र पाए गए थे। डीआरपी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, धारावी में 1 जनवरी 2000 से पहले बसे सभी वास्तविक निवासी धारावी के भीतर 350 वर्ग फुट के फ्लैट के लिए पात्र हैं।
ये भी पढ़े: बर्खास्त IAS पूजा खेडकर ने घर में हुई चोरी का किया खुलासा, नौकर ने ‘ऐसे’ दिया घटना को अंजाम
ऐसे सभी निवासी पुनर्वास के लिए पात्र होंगे, बशर्ते वे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें। जो लोग 1 जनवरी 2000 और 1 जनवरी 2011 के बीच आए और बसे हैं, उन्हें धारावी के बाहर वैकल्पिक स्थानों पर 300 वर्ग फुट के फ्लैट मिल सकते हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का विपक्षी दल शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)