
सीएम देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-एक्स)
Maharashtra Municipal Election Results: राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नागपुर, मुंबई, नवी मुंबई, मीरा-भाईंदर सहित 20 महानगरपालिकाओं में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इस जीत से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कद बढ़ा है। जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार लाचार साबित हुए हैं।
शिंदे का अपने गढ़ ठाणे में मिला-जुला प्रदर्शन रहा, जबकि चाचा शरद पवार के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपना गढ़ पुणे और पिंपरी-चिंचवड नहीं बचा सके। मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने मनपा चुनावों में भारी जीत दर्ज की है। नागपुर, मुंबई, नवी मुंबई, मीरा-भाईंदर, पनवेल, जालना, नांदेड़, धुलिया, सोलापुर, इचलकरंजी, जलगांव, नाशिक, पुणे, पिंपरी चिंचवड, संभाजीनगर और सांगली मनपा में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है।
अन्य महानगरपालिकाओं में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मुंबई मनपा में भाजपा और शिंदे गुट ने बहुमत हासिल कर लिया है। शिंदे अपना गढ़ ठाणे बचाने में कामयाब रहे हैं। भाजपा दूसरे नबंर पर है। वसई-विरार में भले ही बहुजन विकास आघाड़ी ने बहुमत हासिल किया है, लेकिन बीजेपी ने भी बढ़त हासिल की है। इससे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
महानगरपालिका चुनाव में शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकां के मुकाबले बीजेपी को बड़ी जीत दिला कर सीएम कि फडणवीस महायुति के सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभर कर सामने आए हैं। इस सफलता से फडणवीस ने यह बता दिया है अभी सरकार के अंदर उनके नेतृत्व को चुनौती देने के लिए शिंदे और अजित में वह दम नहीं है।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस के लिए संजीवनी बना रवींद्र चव्हाण का बयान, 5 शहरों में बना महापौर, महाजीत से BJP के उड़ाए होश
मुख्यमंत्री ने अपनी इस कामयाबी से यह भी बता दिया है कि महाराष्ट्र में शिंदे और अजित को अपनी राजनीति आगे बढ़ानी है तो उन्हें बीजेपी पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। इससे पहले शिंदे कई बार अंदरूनी रूप से फडणवीस के नेतृत्व को चुनौती देने के लिए दिल्ली के चक्कर लगाते रहे हैं लेकिन महानगरपालिका चुनाव में मिले सेटबैक के बाद उन्हें इससे उबरने में समय लगेगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा खुश कहा कि वह इस जीत से बेहद और अभिभूत हैं। उन्होंने कि युवाओं ने गुड गवर्नेस और विकास के नाम पर वोट किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के लिए ‘इंफ्रा मैन’ यानी की विकास पुरुष है। यो समाज के हर वर्ग के प्रति जिम्मेदार हैं और यही उनकी नीतियों में भी दिखाई देता है। वो समाज के लिए कई मुद्दों को साथ लेकर चलते हैं, यही कारण है कि आज वो राज्य के एक बड़े नेता है।






