
सेंट्रल रेलवे टिकट चेकिंग (सौ. सोशल मीडिया )
Without Ticket Passengers: सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजन में बिना टिकट और अनियमित यात्रा के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार सख्त होता जा रहा है।
लोकल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में रोजाना होने वाली भारी भीड़ और बढ़ते अनाधिकृत यात्रा के मामलों को देखते हुए रेलवे ने विशेष टिकट जांच अभियान तेज कर दिए हैं। अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच इन अभियानों का बड़ा असर देखने को मिला है।
इस अवधि में 9.63 लाख लोगों को बिना टिकट, अमान्य टिकट या बिना बुक किए हुए सामान के साथ पकड़े गए, जिनसे कुल 40.59 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इन सात महीनों के दौरान एसी लोकल में 71,045 मामली से 2.28 करोड़ रुपये, फर्स्ट क्लास में 91,837 मामली से 2.93 करोड़ रुपये और सेकेंड क्लास में 6.98,248 मामलों से 33.69 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराये के अंतर से 13,301 मामली में 71 लाख रुपये, जबकि बिना बुक किए लगेज से 88,713 मामलों में 98 लाख रुपये का राजस्व मिला, रेलवे अधिकारियों के अनुसार केवल अक्टूबर 2025 महीने में ही यह अभियान और भी तेज रहा।
इस एक महीने के दौरान 1.34 लाख यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 6.16 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। अक्टूबर में एसी लोकल में 8.958 मामलों में 29.28 लाख रुपये, करर्ट क्लास में 10,686 मामलों से 34.07 लाख रुपये और सेकेंड क्लास में 1,00,535 मामती में 5।21 करोड़ रुपये वसूल किए गए।
एसी लोकल में अनियमित यात्रा रोकने के लिए सेंट्रल रेलवे ने एक विशेष एसी लोकल टिकट चेकिंग स्क्वॉड भी तैनात किया है। यह स्क्वॉड मुंबई डिविजन में चल रही 80 एसी लोकल सेवाओं पर विशेष निगरानी रखता है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: एकल संपर्क केंद्र बनेगा नया पैनल, बीएमसी की परियोजनाओं में होगी तेज मंजूरी
रोजाना औसतन 368 मामलों में कार्रवाई कर यह स्क्वॉड करीब 1।19 लाख रुपये का जुर्माना वसूलता है। यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए रेलवे ने 24×7 उपलब्ध व्हाट्सऐप नंबर 7208819987 भी जारी किया है, जहां यात्री बिना टिकट यात्रा या अन्य अनियमितताओं की जानकारी भेज सकते हैं।






