कुंभ टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी(pic credit; social media)
Kumbh Tender Fraud: अंबोली पुलिस ने एक ऐसे ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने खुद को केंद्र और राज्य सरकार का बड़ा अफसर बताकर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक को लाखों का चूना लगाया। आरोपी का नाम आशुतोष उपाध्याय है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित अजय मोड़गिल (इवेंट कंपनी मालिक) की आरोपी से मुलाकात 2 मई 2024 को लखनऊ से मुंबई की फ्लाइट में हुई थी। बातचीत के दौरान आशुतोष ने खुद को सामाजिक न्याय और सक्षमीकरण मंत्रालय (भारत सरकार) का बोर्ड मेंबर और महाराष्ट्र सरकार का विशेष कार्यकारी अधिकारी (SEO) बताकर प्रभावित किया। इतना ही नहीं, उसने अपने विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपनी बात को पुख्ता किया।
इसे भी पढ़ें- वर्धा के बैंक में 2.55 करोड़ का फर्जीवाड़ा, 5 रिलेशन ऑफिसर्स पर FIR, ऐसे खेला गया खेल
आरोपी ने दावा किया कि वह उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की आयोजन समिति का आधिकारिक प्रतिनिधि है। उसने अजय को भरोसा दिलाया कि उसकी कंपनी को मेले के लिए करोड़ों रुपये का टेंडर दिलाया जा सकता है। लेकिन शर्त यह रखी कि पहले पंजीकरण शुल्क के तौर पर 12.80 लाख रुपये जमा करने होंगे।
अजय मोड़गिल इस झांसे में आ गए और रकम जमा कर दी। लेकिन जब उन्होंने टेंडर की प्रक्रिया और काम शुरू होने की जानकारी मांगी, तो आशुतोष लगातार टालमटोल करता रहा। शक गहराने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अंबोली पुलिस ने धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।