चक्काजाम आंदोलन (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे डिवीजन जिले के अंजनसिंगी में बस स्थानक की मांग को लेकर नागरिकों व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में जमा होकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में चक्का जाम आंदोलन किया। जानकारी मिलने पर धामणगांव रेलवे के तहसीलदार अभय घोरपडे, लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारी बकाले, पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन कुर्हा के वाकडे, भूमि अभिलेख अधिकारी मौके पहुंचे। सांसद अमर काले और पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप ने भी आंदोलन में हिस्सा लिया।
आंदोलन के दौरान बताया गया कि अंजनसिंगी में बस स्टेशन के संदर्भ में बस स्थानक की गलत जगह निर्मित के मुद्दे को लेकर किए गए चक्काजाम आंदोलन के पूर्व स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों को बार-बार आगाह करने पर भी कोई सुनवाई न होने से लोगों को अपनी जायज मांग के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। यहां बस स्टेशन न रहने से सबसे ज्यादा परेशानी तो स्कूली छात्र-छात्राओं, वृद्ध नागरिकों को उठानी पड़ रही है। बारिश तथा ग्रीष्मकाल में तो यह बस स्थानक जी का जंजाल बन जाता है।
आंदोलन के दौरान नागरिकों ने जल्द से जल्द एक बस स्टेशन बनाने की मांग को उपस्थित अधिकारियों के सामने रखी। मुद्दे की गंभीरता के बाद अधिकारी ने तुरंत जमीन का सर्वेक्षण करने के आदेश दिए। आंदोलन कर्ताओं से चर्चा कर चार दिनों बाद उचित कार्रवाई कर नये बस स्थानक निर्माण शुरू करने के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें – ‘हम भी दे देंगे जान’ पोस्टर से सरकार पर निशाना, करोड़ों रुपयों के बकाया बिल, ठेकेदारों ने उठाया सवाल
अब देखना यह है कि प्रशासन इस प्रश्न को कितनी गंभीरता से लेता है। आंदोलन में उबाठा के जिला प्रमुख मनोज कडू, क्रांतिकारी शेतकरी संगठन के जिला अध्यक्ष, कपिल पडघान, भाकपा तहसील सचिव अशोक काले, सरपंच रुपाली गायकवाड, पूर्व सरपंच केला ठाकरे, विनोद वालके की अगुवाई में अंजनसिंगी के पुरुष, महिला, युवक, युवतियां तथा विद्यार्थी शामिल थे।