वर्धा में रैली में शामिल कांग्रेसी (फोटो नवभारत)
Congress Bike Rally In Wardha: लोकसभा में विरोधी दल के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का आंदोलन अब महाराष्ट्र में भी जिला स्तर पर भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में 4 सितंबर, गुरुवार को वर्धा जिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष मनोज चांदुरकर के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान और आक्रोश बाइक रैली का आयोजन किया।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा और केंद्रीय चुनाव आयोग की मिलीभगत से देशभर में वोटरों के नामों में हेराफेरी की गई है, जिससे लोकतंत्र की नींव को नुकसान पहुंचा है। राहुल गांधी द्वारा संसद में उठाए गए इस गंभीर मुद्दे पर अब तक चुनाव आयोग की चुप्पी पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
हस्ताक्षर मुहिम की शुरुआत आर्वी नाका चौक पर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात बाइक रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महात्मा गांधी प्रतिमा और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक चौक तक पहुंची। इस दौरान गांधी जी और आंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस आंदोलन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेता शामिल हुए। जिसमें अक्षय यादव (एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रभारी), सागर सालुंखे (एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष), शेखर शेंडे (पूर्व नगराध्यक्ष), शैलेश अग्रवाल, ज्ञानेश्वर मडावी, धर्मपाल ताकसांडे, पांडुरंग देशमुख, नरेंद्र मेश्राम, सुधीर पांगुल, संजय शिंदे, सागर सबाने, राजेश देवढे के साथ साथ महिला नेत्रियों में अर्चना भोमले, अरुणा धोटे, सपना शेंडे, सोनाली कोपुलवार, मनीषा मेघे, बबीता नेगी आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं।
यह भी पढ़ें:- चंद्रपुर मनपा में 17 प्रभागों में चुने जाएंगे 66 पार्षद, 15 सितंबर तक कर सकते हैं आपत्ति
मनोज चांदुरकर ने इस मौके पर कहा कि, “मतदाता सूची में गड़बड़ी करके लोकतंत्र के मूल अधिकारों का हनन किया गया है। जब तक इस मुद्दे पर चुनाव आयोग स्पष्ट जवाब नहीं देता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।” उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता बहाल नहीं की गई, तो यह देश के भविष्य के लिए खतरनाक संकेत होंगे।
कांग्रेस की यह मुहिम आगामी चुनावों से पहले जनता को जागरूक करने और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास बताई जा रही है। वहीं पार्टी ने ऐलान किया है कि यदि जरूरत पड़ी तो राज्य स्तर पर भी इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।