
पीयूष गोयल (सौजन्य-IANS)
Piyush Goyal On BMC Election Win: बीएमसी चुनाव में भाजपा की शानदार जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और उनके प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक करार देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है।
यह मुंबई को इंटरनेशनल सिटी के रूप में विकसित करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काम और राज्य के प्रति उनके समर्पण को जनता का समर्थन मिला है। वह एक शांत स्वभाव के, काम करने वाले कर्मठ मुख्यमंत्री हैं।
वह पीएम मोदी के सपनों को सच करने का कार्य कर रहे हैं। राज्य में एनडीए सहयोगियों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा का यह मत शुरू से रहा है कि वह अपने सहयोगियों को साथ लेकर ही चलेगी। इससे भाजपा पर कोई असर नहीं होता है कि सहयोगियों को कितनी सीटें मिली हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली दो सरकार इसका प्रमाण और उदाहरण है कि सहयोगी दलों को हम कितनी अहमियत देते हैं। भाजपा अपने किसी भी सहयोगी को कमतर नहीं मानती है। यही एनडीए की ताकत है।
ये भी पढ़ें :- Thane Municipal Election: ठाणे में शिंदे शिवसेना का परचम, उद्धव गुट दहाई भी नहीं छू सका
नवभारत लाइव के लिए संतोष ठाकुर की रिपोर्ट






