आशिष शेलार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: बीजेपी के विधायक एवं मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (मविआ) में शामिल घटक दलों के नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को बीजेपी के मुंबई प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेलार ने कहा कि धारावी में हमारी लड़ाई गरीबों के घर के लिए है। जबकि अदानी के खिलाफ शिवसेना (उद्धव गुट) की लड़ाई शहरी नक्सलवाद की विचारधारा से प्रेरित है।
उन्होंने उद्धव गुट और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि धारावी पुनर्विकास के विरोध के जरिए वहां के निवासियों को भड़काकर धारावीकरों का इस्तेमाल मुंबई में वोट जिहाद के लिए किया जा रहा है। हालांकि, आशीष के आरोपों पर ऐतराज जताते हुए सांसद एवं बीजेपी की मुंबई प्रदेश अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है।
शेलार ने शिवसेना उद्धव गुट के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि आपके पिता बार-बार कहते हैं कि यह मर्दों की पार्टी है। तो यदि आपकी पार्टी वास्तव में मर्दों की पार्टी है तो आप जब और जहां चाहे हमसे खुली चर्चा के लिए आ जाएं। शेलार ने यह भी कहा कि आदित्य जवाब देने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए हमारी बहन वर्षा गायकवाड़ को आगे करके उन्हें संकट में न डालें।
उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव की पार्टी अपने परिवार के एक पशु प्रेमी युवक के लिए धारावी स्थित नेचर पार्क का 37 एकड़ का प्लॉट हड़पने की कोशिश कर रही है। इसीलिए धारावी पुनर्विकास का विरोध इसी कारण से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब कुछ राष्ट्रीय पार्टियों के नेता भी शहरी नक्सलवादियों के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लग गये हैं।
शेलार ने कहा कि झूठ फैलाया जा रहा है कि अदानी को अधिक एफएसआई दी गई है, धारावी को पुनर्विकास के प्रचलित मानदंड से एक इंच भी अधिक एफएसआई नहीं दी गई है, लेकिन आदित्य झूठ फैलाकर और धारावी के लोगों को भड़काकर वोट पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फेक नैरेटिव को रोकना मेरा काम है और मुंबईकरों के हित के लिए बोलना मेरा कर्तव्य है। मुंबईकरों को सावधान रहना चाहिए।
भाजपाच्या विरोधात फेक नेरेटीव्ह रोखणं हे माझं कामच आहे आणि मुंबईकरांच्या हितासाठी बोलणं माझं कर्तव्यच आहे.
📍माध्यमांशी संवाद, मुंबई भाजपा कार्यालय, वसंत स्मृती, दादर#Maharashtra #BJP #AshishShelar pic.twitter.com/dKqXdvFiFJ
— Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) October 19, 2024
यह भी पढ़ें- महायुति में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किसे मिलेगी कितनी सीटें, मुंबई की 36 विधानसभा सीटों का क्या फॉर्मुला
हम धारावी पर एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती का ठप्पा मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। 430 एकड़ भूमि में से 230 एकड़ खुली जगह, मैदान, उद्यान, मेट्रो, बस, मोनो, रेल, भूमिगत मेट्रो, मल्टी-कॉरिडोर ट्रांसपोर्ट हब की योजना बनाई जा रही है और विरोधी मुंबईकरों को इससे वंचित रखने की साजिश रच रहे हैं।
शेलार ने कहा कि मुंबई मनपा को इस क्षेत्र से संपत्ति कर, सीवरेज टैक्स, दुकान लाइसेंस शुल्क के तौर पर एक भी रुपया नहीं मिलता है। जबकि योजना और मकानों की बिक्री, किराये के मकान आदि से मुंबई मनपा को 15 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। उन्होंने अपील की कि मुंबईकर सावधान रहें और अपने हितों एवं अधिकारों के लिए आगे आकर आवाज उठाएं।
शेलार ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2000 से पहले की झुग्गी बस्तियों को संरक्षण दिया था, जबकि भाजपा सरकार ने 2011 तक झुग्गी-बस्तियों को संरक्षण दिया है। इसलिए 2011 तक के धारावी के निवासियों को धारावी में ही घर मिलेंगे। बाद में घर या जिन लोगों ने दो मंजिल बनाए हैं, ऐसे लोग योजना में पुनर्विकास के लिए पात्र नहीं हैं। इसके बाद भी उन्हें भी मुंबई में घर मिलेगा और ऐसे घर उपलब्ध कराने वाली यह पहली योजना होगी।
लेकिन धारावी में गरीबों को घर मिल रहा है तो आदित्य ठाकरे विरोध क्यों कर रहे हैं? उन्होंने आदित्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए सवाल उठाया कि क्या आदित्य मराठी, मुसलमानों, दलितों के खिलाफ हैं? शेलार ने आदित्य को चुनौती देते हुए कहा कि यदि आप इतने बुद्धिमान हैं, तो मुझे मुंबई शहर में कम से कम एक परियोजना दिखाएं जिसमें आपके पिता के मुख्यमंत्री रहने के दौरान ऊपरी मंजिल पर बने झोपड़ी धारकों का पुनर्वास किया गया हो।
विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना सांसद व प्रवक्त संजय राऊत और नाना पटोले के बीच हुई तीखी नोकझोंक को माध्यम बनाकर शेलार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भविष्य में मविआ की होनेवाली बैठकों के लिए कुछ नियम बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बैठक में जानेवाले नेताओं से अपने जूते-चप्पल बाहर रखने को कहे।
यह भी पढ़ें- एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 31 उम्मीदवार हुए फाइनल, चौधरी-फातर्पेकर की कटिंग?
दूसरा आत्मरक्षा के लिए दिए गए शस्त्र बाहर रखवाए तथा तीसरा ये कि बॉडीगार्ड को भी हथियार अंदर न ले जाने दें। उन्होंने तंज कसा कि आने वाले समय में मविआ में सीट बंटवारे के दौरान गैंगवार और झड़प हो सकती है। पुलिस को पहले से ही एहतियात बरतना चाहिए।
महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चेतावनी दी थी कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए वह ‘वोट जिहाद’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घ्या.. पुन्हा एकदा अदानींचे एजंट बरळले. अदानींच्या स्वार्थासाठी आता हे नालायक सरकारचे एजंट जनतेला चक्क अर्बन नक्षलवादी म्हणाले. हे बोलताना जरा लाज-शरम वाटायला हवी होती. सत्तेच्या मस्तीत इतपर्यंत यांची मजल गेली. मुंबईत उघड-उघड होणाऱ्या जमिनींच्या लूटवर हे पडदा टाकत आहेत. मी जे… https://t.co/khnSpo7JzX
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) October 19, 2024
इसके बावजूद मुंबई बीजेपी प्रमुख @शेलार आशीष ने शनिवार को धारावी पुनर्विकास के बारे में बोलने के दौरान हुए वोट जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया। मैं चुनाव आयोग से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं। @सीईओ_महाराष्ट्र।