
अजित पवार व अमोल मिटकरी (सोर्स: सोशल मीडिया)
NCP Star Campaigner List: पिछले कुछ दिनों से अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संगठन में फेरबदल करते हुए अमोल मिटकरी, रूपाली ठोंबरे पाटिल और दो अन्य प्रवक्ताओं को पदमुक्त कर दिया है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि विवादित बयानों के कारण अजित पवार ने मिटकरी को प्रवक्ता पद से हटाया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संगठन में फेरबदल करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक अमोल मिटकरी को प्रवक्ता पद से हटा के तीन दिन बाद बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।
अजित पवार ने तुरंत अमोल मिटकरी पर भरोसा जताया और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्च थी कि अमोल मिटकरी के बयानों से महायुति गठबंधन दलों के बीच कटुता पैदा हो रही थी। इसी वजह से उन्हें कार्यमुक्त किया गया था। हालांकि, मात्र तीन दिनों के भीतर ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक अमोल मिटकरी पर नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उनका पुनर्वास किया है।
प्रवक्ता पद से हटाए जाने की चर्चाओं के बीच, अमोल मिटकरी ने खुद अपनी बर्खास्तगी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। मिटकरी ने कहा था कि “अजित दादा का कार्यकर्ता” होना मेरे लिए सर्वोच्च पद है, और मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे यह मौका मिला है। उन्होंने यह भी कहा था कि अजित दादा के विचारों का प्रचारक और कार्यकर्ता के रूप में उनके पास जो पद है, वह सर्वोच्च है।
आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में अमोल मिटकरी के साथ-साथ पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को भी जिम्मेदारी दी गई है।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्याचे उपमुख्यमंत्री मा. श्री. अजितदादा पवार यांच्या नेतृत्वात व पक्षाचे प्रदेशाध्यक्ष मा. खा. श्री. सुनीलजी तटकरे यांच्या मान्यतेने आगामी नगरपरिषद व नगरपंचायत निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीच्या स्टार… pic.twitter.com/d5Uwfedtjh — MahaNCPspeaks (@mahancpspeaks) November 13, 2025
संतोष देशमुख हत्याकांड के कारण मंत्री पद छोड़ने वाले धनंजय मुंडे को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपकर अजित पवार ने आंशिक रूप से उनका पुनर्वास किया है। मंत्री पद छोड़ने के बाद मुंडे सक्रिय नहीं थे और उन्होंने सुनील तटकरे से अनुरोध किया था कि उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाए।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर! CM फडणवीस ने फूंका बिगुल, बावनकुले बने प्रभारी
इस सूची में महिला आयोग की अध्यक्षा रूपाली चाकणकर और लातूर में मारपीट मामले के बाद चर्चा में आए सूरज चव्हाण को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, पार्टी के सभी मंत्रियों के साथ-साथ अभिनेता सयाजी शिंदे, पूर्व सांसद समीर भुजबल, और पूर्व मंत्री नवाब मलिक को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रफुल पटेल, और प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे समेत कई बड़े नेता शामिल हैं।






