
महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक में मौजूद सीएम फडणवीस, मंत्री बावनकुले, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण व अन्य (सोर्स: एक्स@Devendra_Office)
Chandrashekhar Bawankule Appointed BJP Election In-Charge: महाराष्ट्र में मिनी विधानसभा कहे जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है और भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए कमर कस ली है। मंगलवार को इस संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों में बीजेपी को नंबर वन पार्टी बनाने के लिए पूरा जोर लगाएं और महायुति की जीत सुनिश्चित करें।
इस मौके पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को बीजेपी के स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनावों के लिए महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष विधायक रवींद्र चव्हाण ने उनके नाम की घोषणा की।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह मुंबई में भाजपा के स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव के लिए नियुक्त जिला प्रभारियों की एक बैठक हुई। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिला प्रभारियों और स्थानीय पदाधिकारियों को इन “मिनी विधानसभा” चुनावों में महायुति की जीत के लिए पूरी लगन से काम करने का निर्देश दिया।
🪷 CM Devendra Fadnavis chaired a meeting with ’BJP Maharashtra- Local body elections district incharge’.
BJP National Joint General Secretary ShivPrakash, BJP State President MLA Ravindra Chavan and other dignitaries were present. 🪷 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या… pic.twitter.com/uNtslM1ZJk — @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) November 11, 2025
इस मौके पर चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए मंत्री बावनकुले ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र में महायुति के माध्यम से 51 प्रतिशत मत प्राप्त करके दो-तिहाई बहुमत से सभी चुनाव जीतेंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य की सभी महानगरपालिका, जिला परिषद और नगर पालिका / नगर पंचायतों में भाजपा-महायुति प्रचंड बहुमत से विजयी होगी।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में फडणवीस ने लिए 5 बड़े फैसले, पांचवें वित्त आयोग की सिफारिशों की अवधि बढ़ी
मुख्यमंत्री ने जिला प्रभारियों को महायुति पर अधिकतम जोर देने और सहयोगी दलों पर किसी भी तरह की टीका-टिप्पणी न करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बावनकुले ने बताया कि महायुति में बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए प्रत्येक जिले में तीन मंत्रियों की एक समिति बनाई जाएगी।
समिति में एक भाजपा, एक शिवसेना (शिंदे गुट) और एक एनसीपी (अजित पवार) के मंत्री समन्वयक के रूप में काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि महायुति के सहयोगी दलों के बीच कहीं भी मतभेद या मनभेद न हो।






