
मच्छर मारने के स्प्रे से हुई मौत (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Crime News: वसई-विरार में पानी की किल्लत का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है, वहीं विरार के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में 2 पड़ोसियों के बीच पानी भरने को लेकर विवाद हो गया।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि इमारत में रहने वाली महिला ने गुस्से में आकर अपनी पड़ोसी की हत्या कर दी। विरार पश्चिम, जेपी नगर इलाके स्थित बिल्डिंग नंबर 15 में उमेश पवार (53) और कुंदा तुपेकर (47) के परिवार रहते हैं। दोनों परिवारों के बीच पिछले कई दिनों से पानी भरने को लेकर झगड़ा चल रहा था।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात भी उमेश पवार (53) और कुंदा तुपेकर (47) के बीच पानी भरने को लेकर बहस छिड़ गई। देखते ही देखते मामूली बात पर शुरू हुआ यह झगड़ा गंभीर स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान, क्रोधित कुंदा तुपेकर घर से मच्छर भगाने वाला स्प्रे ले आई और सीधे उमेश पवार के चेहरे पर छिड़क दिया।
स्प्रे की तेज गंध के कारण उमेश पवार बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। अचानक बेहोश होने के कारण, उमेश पवार के परिवार वालों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन, दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अनर्नाला सागरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पाटिल ने बताया कि हमने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी महिला कुंदा तुपेकर (46) को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच भी जारी है।
वसई विरार शहर में बढ़ती आबादी और अपर्याप्त जलापूर्ति के कारण नागरिकों को पानी मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पानी का दबाव कम होने या बहुत कम पानी की आपूर्ति होती है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Local Body Election में फडणवीस की धुआंधार एंट्री, 50 रैलियां तय






