
अजित पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Ajit Pawar NCP BMC Candidates: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन राजनीतिक हलचलें अपने चरम पर रहीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) ने अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी करते हुए चुनावी मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है। पार्टी ने अंतिम दिन 30 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, जिसके साथ ही अब अजीत पवार की राकांपा मुंबई के 227 में से कुल 94 वार्डों में अपनी किस्मत आजमाएगी।
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने पार्टी के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत और क्षमता के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी किसी बड़े गठबंधन के बजाय अपने दम पर मैदान में उतरी है। राजनीतिक गलियारों में इस कदम को अजीत पवार की मुंबई में अपनी स्वतंत्र पहचान और जनाधार मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
पार्टी द्वारा जारी की गई 30 प्रत्याशियों की अंतिम सूची में विभिन्न वार्डों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया है। इनमें मुरारी बच्चनचंद्र झा (वार्ड 23), सुरेंद्र लांडगे (26), मयूरी महेश स्वामी (38), और सुमन इंद्रजीत सिंह (39) जैसे नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – इस्तीफा-बगावत-हंगामा…हर जगह नौटंकी, नामांकन के आखिरी दिन दिखे सारे रंग, 14 जगहों पर महायुति टूटी
इसके अलावा, आफरीन तोले (वार्ड 61), जाहीद खान (102), सौरभ साठे (141) और शबाना खान (174) को भी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। महिला प्रतिनिधित्व पर ध्यान देते हुए पार्टी ने रश्मी मालुसरे, भारती बावदाने और वर्षा तुळसकर जैसी महिला उम्मीदवारों को भी मौका दिया है।
नामांकन के अंतिम दिन राकांपा उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भारी समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि 94 वार्डों में मजबूती से चुनाव लड़कर वे बीएमसी के आगामी नतीजों में ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकते हैं। अब सबकी नजरें 31 दिसंबर को होने वाली नामांकन पत्रों की जांच पर टिकी हैं, जिसके बाद चुनावी मैदान की अंतिम तस्वीर साफ हो जाएगी।






