
बीएमसी महापौर (सौ. डिजाइन फोटो )
BMC Mayor Election: उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मृत्यु हो जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई। बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद अब लोगों की नजरें महापौर चुनाव पर टिकी हुई हैं।
बुधवार को बीजेपी और शिंदे गुट के नगरसेवक कोंकण भवन जाकर पंजीकृत करने वाले थे, लेकिन उप मुख्यमंत्री की मौत की वजह से पंजीकरण नहीं हो सका। अधिकारियों का कहना है कि जब तक पंजीकरण नहीं हो जाता, तब तक महापौर के चुनाव के लिए तिथि घोषित नहीं की जा सकती। वहीं सभी राजनीतिक दलों की पंजीकरण प्रक्रिया पूरे होने के बाद 7 दिन के भीतर महापौर का चुनाव कराना अनिवार्य है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान सभा के पीठासीन अधिकारी बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी रहेंगे, ताकि निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराया जा सके। राजनीतिक दलों का पंजीकरण होने के बाद बीएमसी सचिव चुनाव की तारीख तय करेंगे।
इसके बाद बीएमसी की एक स्पेशल जनरल बॉडी 227 नगरसेवकों को महापौर चुनाव के लिए सूचना प्रदान करेगी और उन्हें बीएमसी सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, महापौर चुनाव के दिन ही उप महापौर का भी चुनाव कराया जा सकता है। यानी साफ है कि अब महापौर चुनाव में देरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash: बेटे की मौत की खबर से अनजान रहीं मां आशा पवार, टीवी और मोबाइल किया गया बंद
बता दें कि शिंदे गुट के नगरसेवकों की कोकण भवन जाकर रजिस्ट्रेशन करने की तैयारी थी। बुधवार को बीजेपी के 59 और शिंदे सेना के पार्षद जॉइंट ग्रुप बनाकर पंजीकरण करने वाले थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और शिंदे सेना के बीच कोई खटपट नहीं है और महापौर बीजेपी का ही होगा, मंगलवार को हुई बैठक में मुंबई उपनगर भवन जाकर अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नहीं करने का फैसला लिया गया।






