
आरोपी ने लगायी ट्रेन से छलांग (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: तेलंगाना में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के एक आरोपी 30 वर्षीय प्रकाश जलेश्वर राय की, महाराष्ट्र के वांगनी के पास चलती ट्रेन से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई है।
शुरू में पुलिस ने आत्महत्या की बात कही, लेकिन बाद में भागने की कोशिश बताया है। जिसके बाद उसे ले जा रही तेलंगाना पुलिस की टीम जांच के दायरे में आ गई है। मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है। वह कल्याण-कर्जत के बीच राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से गिर गया था।
कर्जत रेलवे पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। जिसमें एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) और दूसरा तेलंगाना पुलिस के बयान पर आधारित है। सीआईडी (अपराध जांच विभाग) ने अब जांच अपने हाथ में ले ली है। जीआरपी ने राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुबई के जेजे अस्पताल भेज दिया है।
शव की पहचान के लिए बिहार से उनके एक रिश्तेदार को बुलाया गया है। मृतक पर अप्रैल में दर्ज मामले में तेलंगाना के डुंडीगल में महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। काम के सिलसिले में वहां जाने वाले राय ने महिला से संबंध बनाया था।
ये भी पढ़ें :- Simhasta Kumbh में हाई-स्पीड इंटरनेट, BSNL लगाएगा 60 अपग्रेड और 30 मूवेबल टावर
गर्भवती होने पर शादी की मांग करने पर उसने खुद के शादीशुदा और, दो बच्चों का पिता होने का हवाला देकर इनकार कर दिया था। जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली थी। परिवार की शिकायत पर बीएनएस धारा 45 के तहत केस दर्ज हुआ है। सूरत से गिरफ्तार राय को तेलंगाना के पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल ट्रेन से ला रहे थे।






