
मुंबई के कलंब बीच में लावारिस बच्ची मिली (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: नालासोपारा पश्चिम के प्रसिद्ध कलंब बीच पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय ग्रामीणों को समुद्र किनारे रेत में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली।
बताया जा रहा है कि यह बच्ची मात्र दो दिन की है। ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की सूचना अर्नाला पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए विरार के बोलिंज स्थित मनपा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची फिलहाल स्वस्थ है और उसे निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि सुबह टहलने निकले कुछ स्थानीय लोगों ने रोने की आवाज सुनकर जब पास जाकर देखा तो नवजात बच्ची एक कपड़े में लिपटी हुई थी। आसपास किसी व्यक्ति के न होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
अर्नाला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची को किसने और क्यों तट पर छोड़ा। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी ऐसी घटना है जब कंलब बीच पर नवजात बच्ची मिली है। इससे पहले भी एक मासूम को इसी क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़ा गया था।
ये भी पढ़ें :- BMC Election से पहले राऊत अस्वस्थ, पार्टी में नई जिम्मेदारियों का बंटवारा
लगातार ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल व्याप्त है। स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है और बच्ची की जिम्मेदारी लेने की भी इच्छा जताई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इस तरह की अमानवीय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।






