MLA रोहित पवार ने EVM पर जताई शंका (फोटो-ANI)
सातारा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी संख्या में बहुमत के साथ हैट्रिक जीत हासिल की है। इसी के बाद राज्य में EVM को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। अब कराड़ के MLA रोहित पवार ने EVM पर शंका जताते हुए चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए हैं। इस दौरान रोहित पवार ने कहा कि कोर्ट में चल रही EVM से जुड़ी कानूनी लड़ाई के बारे में महाविकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे।
रोहित पवार ने कहा है कि विधानसभा संख्याबल 160 के आगे कैसे गया, इस बात का आश्चर्य तो भाजपा को भी होगा। कुणाल पाटील को उनके स्थानीय गांव से एक भी वोट नहीं मिले, ये काफी हैरानी वाली बात है। रोहित ने आगे कहा कि महाराष्ट्र का व्यापार गुजरात को जाता है और गुजरात का EVM महाराष्ट्र में बुलाया जाता है। इसमें कुछ तो गड़बड़ है और ये भी गौर करें कि महाराष्ट्र में बहुत से उम्मीदवारों के अधिकांश वोट लगभग समान कैसे हो सकते हैं? इन सब में EVM की भूमिका पर शक पैदा करता है।
अजित पवार से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
दरअसल, MLA रोहित पवार दिवंगत वरिष्ठ नेता यशवंतराव चव्हाण के समाधिस्थल पर अभिवादन करने पहुंचे थे। इस दौरान रोहित पवार ने मीडिया से बातचीत की। रोहित पवार ने कहा कि यशवंतराव चव्हाण के कार्यों और विचारों के आगे नतमस्तक होकर मुझे प्रेरणा मिली है। आने वाले पांच सालों में जनता के विकास के लिए और महाराष्ट्र में धर्म को टिकाए रखने के लिए हम लड़ते रहेंगे। विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद से ही हमने लोगों के बीच जाकर ये लड़ाई शुरू कर दी है।
रोहित पावार ने आगे कहा कि EVM से संबंधित कानूनी लड़ाई के बारे में महाविकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता योग्य निर्णय लेंगे। मामला कोर्ट में जाने के बाद सही समय उसपर नतीजा देना जरूरी है। नहीं तो राष्ट्रवादी आखीर है किसकी? इस मामले में नतीजे को तीन साल कब निकल गए, पता भी नहीं चला। देर से मिला न्याय भी अन्याय ही होता है।
एकनाथ शिंदे से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
महायुति पर निशाना साधते हुए रोहित ने कहा कि 26 नवंबर तक नई सरकार की स्थापना होना जरूरी था, लेकिन ये पक्ष लोकतंत्र और संविधान का पालन करने वाले नहीं बल्कि अपनी मनमानी करने वाले हैं। कुछ निर्णयों को लेकर न्यायालय की भूमिका भी संदिग्ध है। इसीलिए न्यायालय जाकर भी कोई उपयोग नहीं है। NCP को लेकर न्यायालय में की गई सुनवाई के लिए पवार ने कहा कि उच्च और सर्वोच्च न्यायालय की ओर से हमें कोई अपेक्षा नहीं बची है। सातारा जिले में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार बालासाहेब पाटिल, पृथ्वीराज चव्हाण, सत्यजित सिंह पाटणकर को लगभग एक समान ही वोट मिले हैं। जो कि आश्चर्य की बात है।