शरद पवार (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। इस बीच एनसीपी शरद गुट ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। एनसीपी(शरद पवार) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों लिस्ट के अनुसार पाटिल इस्लामपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
इनके अलावा अहम सीटों की बात करें तो अनिल देशमुख को काटोल सीट से, राजेश टोपे को घनसावंगी से तो बालासाहेब पाटिल को कराड नॉर्थ सीट से टिकट मिला है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिल्ली में महायुति की बैठक, एनसीपी के लिए सीट छोड़ सकती है भाजपा और शिवसेना!
एनसीपी (शरद पवार) ने 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए जितेंद्र आव्हाड को मुंब्रा सीट से, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, वास्मत से जयप्रकाश दांडेगांवकर, जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर, इंदापुर-हर्षवर्धन पाटिल, राहुरी सीट से प्रावक्ता तनपुरे, शिरूर से अशोक पवार, शिराला सीट से मानसिंह नाइक, विक्रमगढ़ से सुनील भुसारा, करजग जामखेड से रोहित पवार, अहेरी सीट से भाग्यश्री अत्राम, बानापुर से रुकुकुमार उर्फ बबलू चौधरी, मुरबाड से सुभाष पवार, घाटकोपर ईस्ट से राखी जाधव, अंबेगांव से देवदत्त निकम, बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है।
इसके अलावा इस लिस्ट में अहेरी सीट से भाग्यश्री अत्राम का भी नाम है। गौरतलब है कि भाग्यश्री अत्राम के पिता बाबा अत्राम एनसीपी अजित गुट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बावजूद में भी एनसीपी शरद गुट ने भाग्यश्री को टिकट दिया है। जिसके चलते अहेरी विधानसभा में पिता पुत्री की लड़ाई हो गई है।
ये भी पढ़ें- एनसीपी के दोनों गुटों को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, सर्वोच्च अदालत ने ठुकराई शरद पवार की मांग
टिकट बंटवारे के बाद बारामती विधानसभा सीट सबसे हॉट सीटों में से एक हो गई है। दरअसल बारामती सीट से अजित पवार चुनावी दंगल में उतरे हैं। वहीं बारामती के चुनावी दंगल में शरद पवार ने परिवारिक दांव चलते हुए अजित पवार के भाई श्रीनीवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार को टिकट दे दिया है। जिसके चलते बारामती में पवार परिवार में एक बार फिर चुनावी जंग होगी।