पृथ्वीराज चव्हाण और डोनाल्ड ट्रंप (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान की ओर नरम रूख अपनाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को लंच पर बुलाया था। डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बीच हुई लंच मीटिंग पर भारत में हड़कंप मच गया है। इसे ट्रंप की दोहरी राजनीति के रूप में देखा जा रहा है। इस पर महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है। पृथ्वीराज चव्हाण ने इसकी गंभीरता बताते हुए इसे चौंकाने वाला बताया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बीच लंच मीटिंग पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “यह बेहद गंभीर मामला है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 250 साल पुराना अमेरिकी प्रोटोकॉल तोड़ा है। जनरल असीम मुनीर न तो पाकिस्तान सरकार के मुखिया हैं और न ही राष्ट्रपति, फिर भी उन्हें लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया गया।”
पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे कहा कि, “यह दावा किया जा रहा है कि पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति भी पाकिस्तानी जनरलों से मिल चुके हैं, यह पूरी तरह गलत है। हां, अतीत में तीन पाकिस्तानी जनरल अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मिले थे, लेकिन उस समय वे जनरल देश के शासक थे और उन्होंने सत्ता पर कब्जा कर लिया था।”
Mumbai, Maharashtra: On the lunch meeting between U.S. President Donald Trump and Pakistan Army Chief General Asim Munir, Congress leader Prithviraj Chavan says, “This is an extremely serious matter. The U.S. President has broken a 250-year-old American protocol. General Asim… pic.twitter.com/NPJk8owuvk
— IANS (@ians_india) June 20, 2025
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की जगह फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को मिल रही अहमियत पर आश्चर्य जताया। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया अपरिहार्य है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान में किसी से बात करने की जरूरत है, तो वह जनरल असीम मुनीर हैं, क्योंकि वे ही असली सत्ता केंद्र हैं।”
Mumbai: Senior Maharashtra Congress leader Prithviraj Chavan says, “The process of regime change in Pakistan is inevitable. The U.S. President has made it clear that if anyone needs to be spoken to in Pakistan, it is General Asim Munir, because he is the real power center. With… pic.twitter.com/gMKcONjuXg
— IANS (@ians_india) June 20, 2025
उन्होंने आगे कहा, “इस एक कदम से उन्होंने मुनीर को इस पद पर पहुंचा दिया है, जैसे कि वे राष्ट्राध्यक्ष हों। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पूरी तरह से सत्ता से हटा दिया गया है। दरकिनार कर दिया गया, मानो उनसे मिलने का कोई महत्व ही नहीं है।”