
(फाइल फोटो)
मुंबई : राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। 22 अक्टूबर को चुनाव का नोटिफिकेशन, 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तिथि, 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि तथा 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। लेकिन, बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), राकांपा (अजीत पवार गुट) की महायुति और कांग्रेस, राकांपा (शरद गुट) तथा शिवसेना (उद्धव) की महागठबंधन ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है।
संभवतः कल शुक्रवार को बीजेपी अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची में 110 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। आगामी दो -तीन दिनों में महागठबंधन के तरफ से भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है। बात करें 145 मीरा-भायंदर विधानसभा सीट की तो मुंबई से सटे होने के कारण इस सीट का राजनीतिक महत्व बढ़ गया है।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार बीजेपी यह सीट किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहेगी तो वहीं शिंदे शिवसेना भी इस सीट पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। जिससे टिकट बंटवारे को लेकर महायुति में इस सीट का पेंच अभी भी फंसा हुआ नजर आ रहा है। वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस के हिस्से में यह सीट जाना तय है। हालांकि, संभावित उम्मीदवार के रूप में मुजफ्फर हुसैन के नाम की अधिकृत घोषणा होना ही शेष है, लेकिन महायुति से इस सीट के लिए गीता भरत जैन, नरेंद्र मेहता, एड.रवि व्यास और विक्रम प्रताप सिंह इच्छुक उम्मीदवार हैं। इन सभी उम्मीदवारों को टिकट मिलने की आस है और सभी खुद को प्रबल दावेदार साबित करने में जुटे हुए हैं।
मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया। 2009 में पहली बार इस सीट पर स्वतंत्र चुनाव हुआ, जिसमें राकांपा से गिल्बर्ट जॉन मेंडोंका विजयी हुए थे। इसके बाद 2014 के चुनाव में नरेंद्र मेहता और 2019 के चुनाव में गीता भरत जैन इस विधानसभा सीट से विजयी हुई। इस तरह से देखा जाए तो अब तक के इतिहास में किसी भी विधायक ने अपनी जीत नहीं दोहराई है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव : सीटों के बंटवारे पर बोले अखिलेश – INDIA गठबंधन के साथ लड़ेंगे चुनाव, ज्यादा सीटें मांगेंगे
कुल मतदाता – 5,07,452
पुरुष मतदाता – 2,66,235
महिला मतदाता – 2,41,213
18 से 19 वर्ष के मतदाता – 11,328
दिव्यांग मतदाता – 2,210
85 से अधिक उम्र के मतदाता 5,061
कुल मतदान केंद्र – 489
वीवी पैट मशीन – 636
मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र हिंदू बहुल क्षेत्र है। 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 8,09,378 है, जबकि वर्तमान में यहां की अनुमानित जनसंख्या 13 लाख के करीब है। इस क्षेत्र में कुल मतदाता 5 लाख से अधिका है जिसमें धर्म के अनुसार हिंदू 70%, मुस्लिम 17%, ईसाई 5 %, जैन 8%, बौद्ध 1.86%, सिख 0.53% और अन्य 0.14% हैं।
यह भी पढ़ें-मतदाताओं को उम्मीदवारों से जोड़ने के लिए NCP ने शुरू किया ‘कैंडिडेट कनेक्ट’ अभियान
2024 में हुए लोकसभा चुनावों में मीरा-भायंदर से महायुति प्रत्याशी नरेश म्हस्के ने जीत दर्ज कराई। उन्हें कुल 1,27,913 वोट प्राप्त हुए। दूसरे नम्बर पर आघाड़ी प्रत्याशी राजन विचारे रहे जिन्हें कुल 87,263 वोट प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें-गड़चिरोली विधानसभा सीट : इस बार कांग्रेस को मिलेगा ताज या बीजेपी बदलेगी रिवाज
2019 में हुए विधानसभा चुनावों में मीरा-भायंदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गीता भरत जैन ने 79,575 (37.60%वोट) के साथ जीत दर्ज कराई थी। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मेहता को 64,049 (30.26% वोट) और कांग्रेस के सैय्यद मुजफ्फर हुसैन को 55,939 (26.43% वोट) वोट प्राप्त हुए थे।






