मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना का वचनपूर्ति समारोह रविवार को सातारा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार एवं पालक मंत्री शंभूराज देसाई सहित जिले के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे इस मौके पर सीएम शिंदे ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्षी ‘महाविकास आघाड़ी’ (मविआ) पर तंज कसते हुए कहा कि लाडली बहनों के खाते में पैसा पहुंचने से विरोधियों के चेहरे सफेद स्याह पड़ गए हैं। ‘लाडली बहन’ की सफलता से पागल हो रहे विरोधियों के घर कंदी पेढा भेजो।
मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा कि आते समय हमने हर तरफ महिलाओं का महासागर देखा। इस कार्यक्रम में ज्यादातर बहनें नजर आईं। मैं सातारा की धरती का बेटा हूं और ये मेरे लिए सौभाग्य है कि यहां कार्यक्रम हो रहा है। मैं आपके सामने नतमस्तक हूं, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसी बहनें मिलीं। पूरे वित्तीय वर्ष में प्यारी बहनों के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसलिए आप टेंशन न लें। आप सोते भाइयों को टेंशन दें। ऐसी अपील करते हुए सीएम शिंदे ने विश्वास के साथ दावा किया कि बहनों को यह भेंट हर महीने मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें: ‘लाडकी बहिन योजना’ के बढ़ेंगे पैसे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कर दिया ऐलान
सीएम शिंदे ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष कहता रहा कि सरकार दो-चार महीने में गिर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं सामान्य परिवार का सीएम हूं, सोने का चम्मच वाला नहीं।’ हमने अभी 1500 रुपये से योजना शुरू की है, आगे जब सरकार की ताकत बढ़ेगी तो इस 1500 को बढ़ाकर 3 हजार या उससे भी ज्यादा कर दिया जाएगा। हम सिर्फ 3000 पर रुकना नहीं चाहते, हम एक करोड़पति बहन देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के बयान का संजय राउत ने किया बचाव, बोले- यह दबाव की राजनीति नहीं