Representative Photo
नासिक : ओजर हवाई अड्डे (Ozar Airport) से आगामी 15 मार्च से शुरू होने वाली इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) सेवा की समय-सारिणी घोषित कर दी गई है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से नासिक के लोगों को इंदौर, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद समेत देश के कई शहरों से हवाई यात्रा की सुविधा मिल जाएगी। इस सेवा से जिले के उद्योग, कृषि, पर्यटन, धार्मिक आदि कई क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
पिछले वर्ष अक्टूबर तक, ओजर हवाई अड्डे को तीन एयरलाइनों अर्थात स्पाइसजेट, एलायंस एयर और स्टार एयर के माध्यम से पांच शहरों अर्थात नई दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, बेलगाम और हैदराबाद में सेवा प्रदान की गई थी। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अक्टूबर के अंत में ‘उड़ान’ योजना की समाप्ति का हवाला देते हुए अचानक सेवा बंद कर दी थी, इसलिए फिलहाल केवल ‘स्पाइसजेट’ सेवा नई दिल्ली और हैदराबाद के लिए चल रही हैं। पर्यटन उद्योग जगत के दिग्गजों के समर्थन के कारण ‘इंडिगो’ कंपनी 15 मार्च से ओजर से उड़ान सेवा शुरू कर रही है, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
कंपनी ने नागपुर, अहमदाबाद और गोवा के लिए पहले ही सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी, इसके अलावा कंपनी की ओर से हाल ही में घोषित कार्यक्रम के अनुसार अब बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, नई दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, जयपुर, कोच्ची, वाराणसी के लिए संयुक्त उड़ानें उपलब्ध कराई गई है। ये सभी सेवाएं प्रतिदिन प्रदान की जाएगी। अधिकांश उड़ानें अहमदाबाद से उपलब्ध होंगी, जबकि एक उड़ान गोवा से उपलब्ध होगी।
[blockquote content=”इंडिगो की इस सर्विस का फायदा नासिक के सभी इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा। इस सेवा के शुरू होने जिले में व्यावसायिक विकास में भी मदद मिलेगी। धार्मिक पर्यटन, वाइनरी, पैठणी की बिक्री को भी इस सेवा के कारण बढ़ावा मिलेगा। ” pic=”” name=”- सागर वाघचौरे, अध्यक्ष, तान इंडिगो। “]
[blockquote content=” तान इंडिगो की सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट से जिले को फायदा होगा। अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स ज्यादा उपयोगी होंगी, क्योंकि अहमदाबाद से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं जारी हैं। ” pic=”” name=”- मनीष रावल, अध्यक्ष, एआईएमए एविएशन कमेटी, नासिक। “]