5 मजदूरों की मौत । (सौजन्यः सोशल मीडिया)
जालना: सभी निर्माण श्रमिक अपना-अपना काम निपटाकर अपने निर्माणस्थल पर बने अस्थायी ‘शेड’ में थककर मीठी नींद में सो गए थे। शायद कोई कल के सपने बुन रहा होगा। तो कोई कल की सुबह कुछ नई होगी इस उम्मीद में होगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि काल उन पर कहर बनकर टूटेगा। 5 मजदूर एक बार सोए तो दोबारा उठे ही नहीं। हमेशा के लिए नींद की आगोश में चले गए। दर्दनाक हादसा महाराष्ट्र के जालना से सामने आया है।
दरअसल, महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर बने श्रमिकों के अस्थायी ‘शेड’ पर ट्रक से गिराए गए रेत के कारण उसमें सो रहे 5 मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल पर घटित हुआ। जानकारी के अनुसार सभी मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा ‘टिप्पर’ ट्रक लेकर वहां पहुंचा और उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरा रेत गिरा दिया जिससे शेड टूट गया और मजदूर उसके नीचे दब गए।
दी गई जानकारी के अनुसार, रेत के भार से शेड ढह गया, जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
कुछ मृतकों की पहचान हुई है जबकि कुछ की बाकी है। जिनमें सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16) तथा जाफराबाद तहसील के पद्मावती निवासी सुनील सपकाल (20) शामिल हैं। वहीं अन्य 2 की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
बता दें कि जालना के जाफराबाद तालुक में पसोदी चंदोल रोड पर पुल का काम प्रगति पर है। इस पुल पर काम करने वाले मजदूर पुल के बगल में पेपर शेड बनाकर रह रहे थे। एक रेत ढोने वाले ने सुबह-सुबह उनके शेड के ऊपर रेत खाली कर दी, जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। इस रेत के कारण लेटर शेड ढह गया और 7 मजदूर उस रेत में दब गए। कुछ देर बाद घटना पर ध्यान देने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला और एक तेरह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन रेत के नीचे दबकर पांच मजदूरों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना जालना जिले के जाफराबाद तालुका के पसोदी गांव की है। शनिवार (22) सुबह 4:30 बजे एक रेत का टिपर पुल निर्माण के बगल में रहने वाले मजदूरों के घर पर खाली हो गया। सात लोग रेत के टीलों में फंस गए। हम दुख व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे से इलाके में मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। जालना पुलिस ने बताया कि 5 मजदूरों की मौत हो गई है और एक तेरह साल की लड़की और एक महिला को बचाया गया है। घटना की आगे की जांच जारी है।