
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Civic Elections: जालना शिवसेना नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य जिलों की तुलना में जालना में शिवसेना ने संगठित प्रयास और कड़ी मेहनत की हैं। यही कारण है पार्टी ने महानगरपालिका चुनाव में संतोषजनक परिणाम प्राप्त किए हैं।
विधायक खोतकर ने शहर के समग्र विकास के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता की मांग करने पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने तत्काल 3 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने की घोषणा की। यही नहीं, आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
मनपा चुनाव में विजयी शिवसेना के उम्मीदवारों के साथ विधायक अर्जुन खोतकर ने शनिवार को मुंबई में उपमुख्यमंत्री शिंदे से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में जिले के संपर्क प्रभारी भास्कर अंबेकर, युवा संगठन के सचिव अभिमन्यु खोतकर, पंडितराव भूतेकर, जिला प्रमुख भाऊसाहेब घुगे संग अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मनपा स्थापित होने के बाद यह पहला चुनाव था। भले ही अपेक्षित सफलता न मिली हो, पर सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को निराश होने के बजाए आगे और बेहतर कार्य करना चाहिए।
उन्होंने सभी से आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करने की अपील भी की। यही नहीं, चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना।
यह भी पढ़ें:-आरक्षित भूखंडों पर निर्माण से खुलेंगे नए अवसर: 40% निर्माण, 60% विकास-बेड़ेकर का नया मॉडल
इस अवसर पर शहर प्रमुख विष्णु पाचफुले, गणेश राऊत, फिरोज तांबोली, हरेश देवावाले, बाला परदेशी संग नवनिर्वाचित नगरसेवक दर्शना विजय झोल, पूजा योगेश भगत, दीपक रविशंकर राठौड़, कमलेश जगदीश खरे, दुर्गेश किशनलाल काठोटीवाले, अब्दुल कबीर अजीत शेख, सत्यभामा जाधव, संजय डुकरे, निखिल पगारे, उषा पांगारकर, अमोल ठाकुर संग बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।






