
दिशा पाटनी और तलविंदर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Disha Patani And Talwiinder Relationship Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से उनका नाम पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब दोनों ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को और हवा दे दी है। हाल ही में दोनों को मशहूर म्यूजिक इवेंट लोलापालूजा में साथ देखा गया, वो भी हाथों में हाथ डाले और बिना किसी झिझक के।
इवेंट से सामने आए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शुरुआत में दिशा और तलविंदर अलग-अलग समय पर वेन्यू पहुंचे, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों ने साथ में एंट्री ली। हाथ थामे हुए दोनों न सिर्फ कैमरों के सामने पोज़ देते नजर आए, बल्कि पूरे इवेंट के दौरान एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते दिखे। इवेंट खत्म होने के बाद भी दोनों एक ही गाड़ी में बैठकर रवाना हुए, जिससे फैंस का शक और गहरा गया।
दिशा और तलविंदर के रिश्ते की चर्चा सबसे पहले तब शुरू हुई थी, जब दोनों को नुपूर सेनन की शादी में एकसाथ देखा गया था। उस वक्त दिशा, तलविंदर का हाथ पकड़े नजर आई थीं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। हालांकि इसके बाद नुपूर की रिसेप्शन पार्टी में दोनों थोड़े फासले पर नजर आए, जिससे लोग कन्फ्यूज हो गए थे।
अब लोलापालूजा में दोनों की खुली मौजूदगी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि जब चेहरा सामने आ चुका है तो तलविंदर अब भी उसे क्यों छुपाते हैं, तो किसी ने मजाक में लिखा कि मीडिया इनका भी ब्रेकअप न करवा दे। कुछ यूजर्स दिशा पाटनी के टैटू को लेकर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं कई लोग मान रहे हैं कि दोनों ने अब अपने रिश्ते को लगभग कंफर्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें- YouTube पर इस गाने ने किया कमाल, पार किए 423 मिलियन व्यूज, सुनते ही भर आएंगी आंखें
अगर तलविंदर की बात करें, तो वे सिर्फ एक सिंगर ही नहीं बल्कि म्यूजिशियन और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले तलविंदर हिप-हॉप सीन में जाना-पहचाना नाम हैं। उनके पंजाबी लिरिक्स और वेस्टर्न बीट्स का फ्यूजन खासा पॉपुलर है। ‘दिल मेरा’, ‘तेरा साथ’, ‘सेव मी’, ‘हसीन’ और ‘नशा’ जैसे गाने उन्हें अलग पहचान दिला चुके हैं। उनकी सबसे खास बात यह है कि वे हमेशा चेहरे पर पेंट लगाकर पब्लिक के सामने आते हैं और अपनी पहचान को रहस्यमय बनाए रखते हैं।






