स्वास्थ्यकर्मी न्याय के लिए सड़क पर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Health Mission: नासिक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के हजारों संविदा कर्मचारी 19 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं।
कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि 14 मार्च 2024 का सरकारी निर्णय तुरंत लागू किया जाए, जिसके तहत 10 साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया था। एआईटीसी के राज्य सचिव राजू देसले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक ज्ञापन भेजकर इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है।
लोक स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास और चिकित्सा शिक्षा विभागों में 10 साल की सेवा पूरी कर चुके सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, और हर साल 30% नए कर्मचारियों को इसमें शामिल किया जाए। जब तक सरकारी निर्णय लागू नहीं हो जाता, तब तक सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन और अन्य सुविधाएँ दी जाएं। अक्टूबर-नवंबर 2023 के विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्ज किए गए सभी पुलिस मामले तुरंत वापस लिए जाएँ।
राष्ट्रीय आयुष मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ‘आपला दवाखाना’ और 15वें वित्त आयोग जैसे विभागों के कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए। 6 साल की संविदा सेवा पूरी कर चुके सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित किया जाए। बीएएमएस और बीएचएमएस जैसी योग्यता वाले आयुष चिकित्सा अधिकारियों को उनकी योग्यता के अनुसार अस्पतालों में समायोजित किया जाए।
ये भी पढ़े: Nashik District: नासिक जिला योजना बोर्ड की विकास निधि को लेकर विधायकों और नगराध्यक्षों के बीच तकरार
देसले ने बताया कि 8 मार्च 2024 के निर्णय के 18 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाराष्ट्र और महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग आशा समूह प्रवर्तक संगठन ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है।