चंद्रपुर पानी में डूबा
Heavy rains in Chandrapur: चंद्रपुर में शुक्रवार को बारिश और गाज ने अपना असर दिखाया। राजुरा में एक युवक की गाज गिरने से मौत हो गई, तो वही एक बैल भी मारा गया। इसके साथ ही बल्लारपुर तहसील के विसापुर में दो बैलों की मौत हो गई। चिमूर में एक झोपड़ी जल गई।
चंद्रपुर शहर के वडगांव परिसर में कई घरों की टीवी, सेटअप बॉक्स समेत अन्य इलेक्ट्रिक सामान के खराब होने की खबर है। आज गुरूवार की दोपहर 1:30 बजे से चंद्रपुर में धुआधार बारिश और बादलों की गर्जना सुनने को मिली। बारिश देर शाम 4 बजे तक निरंतर होने के बाद मौसम साफ हो गया इस दौरान जनजीवन पर काफी असर पड़ा।
राजुरा में गुरुवार को गरज और बिजली गिरने से मौजा खिड़की में खेत में काम करते समय मौजा देवड़ा निवासी विजय जंगू मंडली (उम्र 21) की बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि पचगांव के चंद्रभान चौधरी के खेत में काम कर रहे मधुकर तुकाराम सोयाम के बैल पर बिजली गिरने से 1 बैल की मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई।
यह भी पढ़ें- एसटी बस सीधे सड़क के नीचे! स्टीयरिंग लॉक और… चिमूर-चंद्रपुर मार्ग पर भयानक हादसा
भारी बारिश के कारण पानी शहर के कुछ निचले इलाकों में जमा हो गया। बामनवाड़ा की स्नेहदीप कॉलोनी में भारी बारिश के कारण कॉलोनी में पानी भर गया। नालियां भी ओवरफ्लो होने लगी। इस बीच बारिश थमने से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, आज दोपहर करीब 12 बजे तेज बारिश हुई। इस बार गरज और बिजली के साथ आंधी में भारी बारिश हुई। तहसीलदार डॉ. ओमप्रकाश गोंड ने पंचनामा करने के निर्देश दिए हैं।
आज दोपहर, राजुरा तालुका के मौजा देवड़ा निवासी विजय जंगू मंडली (उम्र 21) की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने की खबर सुनकर विधायक देवराव भोंगले ने शोक जताया। उन्होने कहा कि उनके परिवार में केवल उनकी माँ और वे स्वयं थे। इसलिए, यह त्रासदी मंडली परिवार के लिए एक प्रकार का सदमा है।
हम सभी उनके परिवार के दुःख में सहभागी हैं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति मिले। मैं प्रशासन को इस घटना का तत्काल पंचनामा करने का निर्देश दे रहा हूँ। मैं विजय मंडली के परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास कर रहा हूँ।