Gondia police:गोंदिया जिले (सोर्सः सोशल मीडिया)
Gondia Updates: गोंदिया जिले में पिछले कुछ वर्षों से बढ़ती हिंसक घटनाओं और अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी मुहिम के तहत पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सक्रिय 64 कुख्यात अपराधियों को ‘तड़ीपार’ (जिला बदर) कर दिया है। पुलिस के इस कड़े कदम से जिले के क्राइम रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है और आम जनता के बीच सुरक्षा का भाव बढ़ा है।
जिले में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण के खिलाफ भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पुलिस ने जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि शराब की अवैध बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए अभी और भी कड़े प्रयासों की आवश्यकता है। पुलिस की विशेष टीमें अब उन माफियाओं को चिन्हित कर रही हैं जो चोरी-छिपे शराब के अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं।
गोंदिया जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे का उपयोग मवेशी तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, तस्करों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे कार्रवाई के दौरान पुलिस वाहनों को टक्कर मारने से भी नहीं चूकते। इसके बावजूद, पिछले 11 महीनों में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अलग-अलग थानों में सैकड़ों मामले दर्ज किए हैं और हजारों मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है।
ये भी पढ़े: BMC चुनाव के लिए मैनिफेस्टो जारी, ठाकरे भाइयों ने मुंबईकरों से किए ‘ये’ वादे
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत आने वाले ‘अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध कक्ष’ ने भी पिछले एक साल में सराहनीय कार्य किया है। यह विशेष सेल न केवल तस्करी के मामलों पर नजर रख रहा है, बल्कि घर से भागे हुए या अगवा किए गए लोगों की तलाश में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कई पेचीदा मामलों को सुलझाकर इस कक्ष ने लापता लोगों को उनके परिजनों से मिलाने का मानवीय कार्य किया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले से निष्कासित होने के बाद भी यदि कोई अपराधी बिना अनुमति जिले की सीमा में प्रवेश करता है, तो इसे आदेश का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा। हाल ही में ऐसे कई अपराधियों को पकड़ा गया है जो तड़ीपार होने के बावजूद शहर में छिपकर रह रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ नए सिरे से मामले दर्ज कर इन्हें पुनः जिले की सीमा से बाहर खदेड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।