
गोंदिया न्यूज
Election Campaign Gondia: निर्दलीय उम्मीदवारों की चुनाव चिन्ह मिलने की प्रतीक्षा खत्म हुई है। 26 नवंबर को निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया। इस दौरान किसी को सिलेंडर, किसी को कढ़ाही, किसी ने पाया ट्रक तो किसी को ट्रैक्टर मिला। अब उम्मीदवार अपनी चुनाव निशानी लेकर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है। बेहद कम समय रहने से उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत फूंक दी है।
2 दिसंबर को मतदान होगा। उम्मीदवार केवल 30 नवंबर तक ही प्रचार कर सकेंगे। जिले की 2 नप व 2 नपं में नगराध्यक्ष व पार्षद के चुनाव हो रहे हैं। पार्टी की टिकट नहीं मिली तो कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन भरे हैं। इसी तरह से प्रभागों में पकड़ रखने वाले लोगों ने भी निर्दलीय नामांकन भरे हैं।
नामांकन भरने के बाद से निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का इंतजार था। बुधवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। गोंदिया में उम्मीदवारों को गैस सिलेंडर, छाता, ट्रक, कढ़ाई, ट्रैक्टर आदि चिन्ह मिले हैं। राजनीतिक दलों ने अपने पार्टी चिन्ह पर प्रचार शुरू कर दिया था। दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में सभाएं भी लेनी शुरू की गई।
चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। जिले में मुख्यमंत्री, पालकमंत्री तथा विपक्षी दलों के नेताओं की सभाओं का दौर शुरू है। लेकिन प्रचार के लिए बेहद कम समय रह गया है। इसलिए लाउड स्पीकर लगे वाहन सुबह से ही तेज आवाज के साथ शहर में घूम रहे है।
यह भी पढ़ें – Hingoli: संतोष बांगर के घर पड़ा छापा, विधायकों के पैरों तले खिसकी जमीन, हिंगोली में राजनीतिक उबाल
उम्मीदवार स्वयं भी अलग-अलग गुटों से मिल रहे है। चुनाव के दौर में शहर के प्रत्येक होटल, ढाबे, चाय की टपरियां फुल रहती है। जगह-जगह पार्टियों, भोजन का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं की मेहमानों की तरह खातिरदारी की जा रही है।
जैसे-जैसे नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान का समय पास आ रहा है, प्रचार और भी तेज होता जा रहा है। उम्मीदवारों के कार्यकर्ता प्रचार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वहीं यह भी देखा जा रहा है कि उम्मीदवारों के परिवार और रिश्तेदार भी मैदान में उतर आए हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि कुछ उम्मीदवारों के रिश्तेदार चुनाव के लिए गांव के बाहर से भी आए हैं।
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| मतदान की तारीख | 2 दिसंबर |
| प्रचार का अंतिम दिन | 30 नवंबर |
| गोंदिया नगराध्यक्ष व 44 सदस्य पद | कुल 234 उम्मीदवार |






