
प्रतीकात्मक तस्वीर
BJP Leader Ganesh Khankar Attacked: महाराष्ट्र में चुनावी घमासान अपने चरम पर है। इस मुंबई से एक दो राजनीतिक दलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई के दहिसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में टैंकर चालकों और स्थानीय नागरिकों के बीच विवाद ने अचानक राजनीतिक रंग ले लिया।
कहा जा रहा है कि भाजपा नेता गणेश खणकर पर कथित तौर पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में खणकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार भाजपा नेता खणकर की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला गणेश खनकर पर नहीं, बल्कि पूरे भाजपा संगठन पर है। यदि पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई दिखाई, तो भाजपा अपने तरीके से जवाब देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें:- क्या सुप्रीम कोर्ट रोक देगा महाराष्ट्र निकाय चुनाव? आज आएगा बड़ा फैसला, उम्मीदवारों की धड़कनें तेज
विधायक संजय उपाध्याय ने बताया कि बोरीवली के काजूपाड़ा क्षेत्र में बीती रात नागरिक तेज रफ्तार से दौड़ते टैंकरों के खिलाफ विरोध कर रहे थे। कुछ माह पहले इसी मार्ग पर 3 साल की बच्ची हादसे का शिकार हुई थी, जिसके कारण इलाके में गुस्सा था। इसी विरोध में गणेश खनकर भी शामिल हुए थे।
भीड़ ने टैंकर को रुकाया था। टैंकर चालक ने फोन करके टैंकर के मालिक यूबीटी शाखा प्रमुख सुबोध माने को बुलाया, माने और चालक ने खनकर पर हमला कर दिया। भाजपा नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की।






