गोंदिया. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव पावर 2047 मनाने के लिए आयोजित उर्जा महोत्सव का डा.बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में शुभारंभ विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता, महावितरण नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, गोंदिया परिमंडल के मुख्य अभियंता प्रभारी राजेश नाईक, पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन के अनिल चौधरी की उपस्थिति में हुआ.
अग्रवाल ने कहा कि उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य यह कार्यक्रम देश के अमृत महोत्सव इस कार्यक्रम पर देश भर में आयोजित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में गोंदिया में भी कार्यक्रम हो रहा है. उर्जा विभाग के माध्यम से देश में बड़े पैमाने पर विकास की उर्जा निर्मित हुई. समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजना पहुंचाने के लिए प्रशासन अधिक कार्यक्षमता से काम करें. ऐसा आहृवान उन्होंने किया. सुहास रंगारी ने भी विचार व्यक्त किए. महावितरण की योजना का लाभ लेने वाले 25 ग्राहकों का सत्कार किया गया.
महाव्यवस्थापक (वित्त व लेखा) शरद दाहेकर, अधीक्षक अभियंता हरिष गजबे सहित अभियंता, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस समय सरकार के उत्कृष्ठ कामों की जानकारी वाले पोस्टर्स की प्रदर्शनी भी आयोजित थी. आदिवासी कलाकारों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. महावितरण के अधीक्षक अभियंता व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शरद वानखेड़े के मार्गदर्शन में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता आनंद जैन, कार्यकारी अभियंता नानोटकर, चौधरी, पाटिल आदि ने विशेष सहयोग किया. आभार शरद वानखेड़े ने माना.