गड़चिरोली. राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 353 सी पर के सिरोंचा से आलापल्ली मार्ग की वर्तमान स्थिती में काफी दयनीय अवस्था हुई है. ऐसे में इस मार्ग पर राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा कार्य शुरू करने से उक्त मार्ग पर 5 जुलाई से 30 सितंबर तक भारी वाहनों के लिए पाबंदी लगाई गई है. जिससे भारी वाहनधारक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे, ऐसी सूचना जिलाधिकारी संजय मीणा ने की है.
राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 353 सी पर सिरोंचा से रेपनपल्ली (59 किमी) व रेपनपल्ली से गुड्डीगुड्डम (19 किमी) इस मार्ग का कार्य राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा शुरू है. सिरोंचा से आलापल्ली मार्ग पर बडे पैमाने पर भारी वाहनों की यातायात है. जिससे उक्त मार्ग भारी यातयात के लिए बारिश में उचित नहीं होने से इस मार्ग पर की भारी वाहनों की यातायात यह वैकल्पिक मार्ग से मौडने की बिनती राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने की थी.
सिरोंचा से आलापल्ली मार्ग पर निरंतर शुरू होनेवाले भारी वाहनों के यातायात के कारण व निर्माणधीन महामार्ग के कार्य के चलते बरसात के दिनों में इस मार्ग पर बडी दूर्घटना होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. जिससे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी संजय मीणा ने आलापल्ली से सिरोंचा मार्ग पर दोनों छोर से सभी तरह के भारी वाहनों की यातायात 5 जुलाई के देररात से 30 सितंबर की रात 11.59 बजे तक बंद की गई है.
भारी वाहनों के यातायात के कारण सिरोंचा से आलापल्ली मार्ग की दयनीय अवस्था हुई है. राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा इस मार्ग का कार्य शुरू होने से बरसात का मौसम ध्यान में लेकर उक्त मार्ग पर भारी वाहनों की यातायात 5 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद की गई है. इस कालावधि में केवल यात्री बसेस, जलापूर्ति, महावितरण, दूरसंचार, सड़के मरम्मत संदर्भ के वाहनों को इस मार्ग से यात्रा की छूट दी गई है.
उक्त कालावधि में वैकल्पिक माग्र के रूप में सिरोंचा से आलापल्ली मार्ग पर आनेवाले वाहनों के लिए सिरोंचा-मंचेरियाल-राजुरा – बल्लारशाह-चंद्रपुर-गड़चिरोली यह मार्ग रहेगा. आलापल्ली से मंचेरियाल मार्ग से जानेवाले वाहनों के लिए आलापल्ली-आष्टी- बल्लारपूर-मंचेरियाल इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी संजय मीणा ने किया है.