CM फडणवीस (pic credit; social media)
BSNL 4G Technology: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पूरी तरह से स्वदेशी 4G तकनीक का शुभारंभ कर देश को डिजिटल क्रांति की ओर एक बड़ी छलांग दिलाई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह तकनीक गांवों और शहरों को सीधे दुनिया से जोड़ेगी और स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार सहित कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व बदलाव लाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दो महीनों में 90 फीसदी सरकारी सेवाएं डिजिटल हो जाएंगी, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।
यह स्वदेशी 4G तकनीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के झारसुगुड़ा में लॉन्च की, जबकि महाराष्ट्र में इसका शुभारंभ पुणे में मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब दूर-दराज के इलाकों में रहने वाला नागरिक भी सिर्फ एक क्लिक पर वैश्विक सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा।
फडणवीस ने बताया कि BSNL की यह उपलब्धि “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक मील का पत्थर है। भारत अब उन चुनिंदा पांच देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने पूरी तरह से स्वदेशी संचार प्रणाली विकसित की है। इस तकनीक को आगे 5G में भी अपग्रेड किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें- बीएसएनएल 4जी के लिए 930 गांवों में बनेंगे टावर , 200 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध होगी
येरवडा स्थित लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे, सांसद मेधा कुलकर्णी, श्रीरंग बारणे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह उपलब्धि औद्योगिक क्रांति के बाद भारत की तकनीकी शक्ति को नई पहचान दिलाने वाली है। उन्होंने इसे “भारत नाम की शक्ति की ऊंची छलांग” बताया। शिंदे ने यह भी कहा कि 18 साल घाटे में चल रही BSNL अब 262 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा पाई है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम है।
इस तकनीक से ग्रामीण इलाकों में नागरिकों को डिजिटल सेवाएं, ई-गवर्नेंस, टेलीमेडिसिन और ऑनलाइन शिक्षा तक आसानी से पहुंच मिलेगी। इसके साथ ही देश के विकास का सपना 2047 तक “विकसित भारत” की ओर और मजबूत होगा।