बैठक में मौजूद विधायक सुधाकर अडबाले व अधिकारी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli News In Hindi: प्रकल्प कार्यालय के सभागृह में आयोजित सहविचार सभा के दौरान शिक्षक विधायक सुधाकर अडबाले के नेतृत्व में हाल ही में प्रतिनिधि मंडल ने सहायक जिलाधिकारी तथा एकात्मिक आदिवासी विकास परियोजना गड़चिरोली के परियोजना अधिकारी रंजीत यादव की भेंट ली। जहां सरकारी और अनुदानित आश्रमशालाओं की समस्याओं का ज्ञापन प्रकल्प अधिकारी को सौंपा किया।
सभा में परियोजना अधिकारी ने दृष्टिकोण रखते हुए विधायक सुधाकर अडबाले द्वारा उठाई गई समस्याओं और मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। अधिकांश समस्याएं एक माह के भीतर हल करने का आश्वासन उन्होंने दिया।
सीटू से संबद्ध सरकारी एवं अनुदानित आश्रमशाला शिक्षक व कर्मचारी संघ द्वारा विधायक सुधाकर अडबाले के माध्यम से आश्रमशालाओं की समस्याओं और कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का ज्ञापन परियोजना अधिकारी को सौंपा गया। सभी समस्याएं और मांगें विधायक अडबाले ने प्रभावी ढंग से रखीं।
ज्ञापन पर चर्चा के दौरान परियोजना अधिकारी रंजीत यादव ने सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया जिसकी प्रशंसा विधायक अडबाले ने की। मंच पर सहायक परियोजना अधिकारी वहीद शेख, डॉ. प्रभु सादमवार, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र नैताम, कार्यवाह अजय लोंढे, शेमदेव चापले, सतीश पवार संघ के जिला कार्याध्यक्ष राधेश्याम पत्रे, गडचिरोली परियोजना अध्यक्ष देव बंसोड़, विभागीय सहसचिव विकास जनबंधु, प्रचार प्रमुख सुधीर शेंडे, सचिन खोब्रागडे समेत बड़ी संख्या में शासकीय एवं अनुदानित आश्रमशालाओं के कर्मचारी मौजूद थे।
प्राथमिक शिक्षकों को 4300 ग्रेड पे तथा अनुदानित आश्रमशालाओं के माध्यमिक शिक्षकों को 4800 ग्रेड पे के अनुसार वेतन निर्धारण करने, घटाई गई ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की अवधि के अनुसार अर्जित अवकाश की मंजूरी देने, संबंधित कर्मचारियों को 1500 रुपये प्रोत्साहन भत्ता और उसकी बकाया राशि का भुगतान करने, लंबित यात्रा भत्तों का तुरंत भुगतान करने की मांग की गई।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में महाराष्ट्र के 6 टीचर हुए सम्मानित, राष्ट्रपति ने देशभर के 81 शिक्षकों को दिया पुरस्कार
साथ ही 200 से अधिक छात्राओं वाली आश्रमशालाओं में अतिरिक्त महिला अधीक्षिका की नियुक्ति करने, तासिका तत्व पर कार्यरत शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गणवेश देने, महिला सफाई कर्मचारी और सुरक्षा रक्षक पदों की भर्ती करने, वार्षिक वेतनवृद्धि लागू करने, जर्जर आवासीय भवनों का किराया कटौती न करने की भी मांग की।
वहीं अनुदानित आश्रमशाला का वेतन हर माह की पहली तारीख को देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन, ग्रेच्युटी, भविष्य निर्वाह निधि, समूह बीमा, अवकाश नकदीकरण आदि लाभ तुरंत प्रदान करने, ज्ञापन में कुछ कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याएं और मांगें भी शामिल की गईं।