
आरमोरी. महात्मा ज्योतीबा फुले युवा संघर्ष समिति द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक क्रांतीसूर्य महात्मा ज्योतीबा फुले व विश्वरत्न डा. बाबासाहेब आंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव अवसर पर भव्य रैली, प्रबोधन तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की रेलचेल रहनेवाली है.
पिछले 23 वर्षों से महात्मा ज्योतीबा फुले युवा संघर्ष समिति द्वारा महामानव की जयंती उत्साह में और उनपके विचार समक्ष रखते हुए मनाई जा रही है. इस जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष सोमवार 11 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे क्रांतीसूर्य महात्मा ज्योतीबा फुले की जयंती सम्मेलन उत्साह से मनाया जानेवाला है.
शाम 7 बजे शाहिर भगवानजी गावंडे अकोट (अकोला) का ‘युद्ध नहीं बुद्ध चाहिए, इतिहास क्रांती का’ इस पर प्रबोधन कार्यक्रम होगा. 12 व 13 अप्रैल शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 14 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे विश्वरत्न डा. बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती अवसर पर भव्य जुलूस निकाला जानेवाला है.
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री. किसनराव खोब्रागडे महाविद्यालय वैरागड के प्राचार्य सचिन खोब्रागडे, सहउद्घाटक नगराध्यक्ष पवन नारनवरे रहेंगे. कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर सामाजिक कार्यकर्ते जयकुमार मेश्राम, उपाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक मनोज कालबांडे रहेंगे. तथा प्रमुख अतिथी के रूप में ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शालिनी गेडाम, सामाजिक कार्यकर्ते कालिराम गायकवाड, प्राचार्य विनोद शेंडे, योगेंद्र बन्सोड, डा. चिखराम, पार्षद मिलिंद खोब्रागडे, पार्षद भारत बावणथडे, प्रशांत सोमकुंवर, पूर्व पंस सदस्य अमोल मारकवार, सामाजिक विचारवंत मनीष राऊत, हितेश रामटेके, प्रफुल खापरे, मनोज ठकरानी, रामहरी वाटगुरे, कल्पनाताई तिजारे, ताराचंद नागदेवे आदि की उपस्थिती रहनेवाली है. जयंती महोत्सव अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का नागरिक लाभ लेने का आह्वान आयोजक महात्मा ज्योतीबा फुले युवा संघर्ष समिति ने किया है.






