
हाथियों का झुंड (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli Elephant Terror: गड़चिरोली जिले में उद्यम मचाने वाला जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों चामोर्शी तहसील में विचरण कर रहा है। कुछ दिन पूर्व भाडभिडी उपवनशेत्र के नियतक्षेत्र हलदवाही बिलासपूर कक्ष क्रमांक 581 में विचरण करने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने रात्रि के दौरान अपना मोर्चा घोट वनपरिक्षेत्र की ओर मोडा है। 9 नवंबर को जंगली हाथी घोट वनपरिक्षेत्र के मक्केपल्ली वनक्षेत्र में होने की जानकारी मिली है।
करीब 32 हाथियों का समावेश होने वाला जंगली हाथियों का झुंड 7 नवंबर को चामोर्शी तहसील के भाडभिडि उप वन क्षेत्र में दाखिल हुआ था। भाडभिडी उप वनक्षेत्र के हलदवाही परिसर में दाखिल हुआ। इन जंगली हाथियों के झुंड ने हलदवाही परिसर के करीब 10 किसानों के धान फसलों का व्यापक नुकसान किया।
8 नवंबर को दोपहर के दौरान बिलासपुर से हलदवाही सड़क के किनारे स्थित जंगल परिसर में विचरण किया। इस जगह एक नाला है, इस नाले में पानी होने से भाडभिडी नियतक्षेत्र बिलासपुर कक्ष क्रमांक 581 में जंगली हाथियों ने उस दिन निवास किया।
वहीं रात्री के दौरान हाथियों के झुंड ने अपना मोर्चा घोट वन परिक्षेत्र के मछलीघोट तथा मक्केपल्ली क्षेत्र की ओर मोडा। इस परिसर में जंगली हाथियों का विचरण होने के चलते जनहानी टालने के लिए वनाधिकारी तथा वनकर्मी हाथियों पर निगहेबानी कर रहे है।
यह भी पढ़ें:- नासिक में महायुति साथ लड़ेगी या नहीं? मंत्री दादा भुसे दिया जवाब, बोले- हर पार्टी चाहती है…
घोट के वनपरिक्षेत्र अधिकारी नीलेश्वर वाडीघरे, चामोर्शी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी आर बी इनवते, क्षेत्रसहाय्यक ठाकरे, राठोड, वनरक्षक कांदो, कावले, बनसोड, पवार, नरूले व वडसां व गड़चिरोली का आरआईटी दल इन हाथियों पर नजर रखे हुए हैं। आज शाम के दौरान मछलीघोट, मकेपली जंगल परिसर में वन विभाग का दस्ता दाखिल हुआ है। झुंड किस स्थान पर है, यह ड्रोन की सहायता से निगरानी कर रहे है।
जंगली हाथियों के झुंड ने मछलीघोट तथा मक्केपल्ली वनक्षेत्र में दाखिल होने के साथ ही यहां की फसलों का भी नुकसान हुआ है। इस दौरान मछलीघोट निवासी किसान रामदास दुर्गे, महेंद्र भांडेकर, देवजी नरोटे, चंदू डोंगरे, पूनाजी नरोटे, मुंशी नरोटे, मोतीराम लेकलवार, प्रकाश हिचामी, नितेश कोहपरे, योगेश बोरकुटे, मोहन हिचामी इन 11 किसानों की फसलों का नुकसान करने की जानकारी है।
घोट वन परिक्षेत्राधिकारी निलेश्वर वाडीघरे ने कहा कि घोट वन परिक्षेत्र के मछलीघोट से मकेपल्ली जंगल परिसर में जंगली हाथियों का झुंड विचरण करने के कारण नागरिक तथा किसान उनके पास जाकर फोटो खिंचने का प्रयास न करें। वहीं खेत में जाते समय सतर्कता बरते, ऐसा आह्वान किया गया है।






