मंत्री जयस्वाल ने पदभर्ती के उम्मीदवारों को दिया नियुक्ति पत्र (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli: गड़चिरोली जिले में सरकारी सेवक के तौर पर कार्य करते समय प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य से आम नागरिकों के मन में सरकार के प्रति सकारात्मक भावना, विश्वास तथा खुशी निर्माण हो, ऐसे सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान राज्य के वित्त व नियोजन, कृषि, मदद व पुनर्वसन, विधि व न्याय, कामगार राज्यमंत्री तथा गड़चिरोली जिले के सहपालकमंत्री एड. आशीष जयस्वाल ने किया।
जिलाधिकारी कार्यालय, गड़चिरोली में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सहपालकमंत्री एड. जयस्वाल के हाथों अनुकंपा व सरल सेवा के प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। राज्य में आज एक ही समय पर सभी जिले के उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का मुख्य कार्यक्रम मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों दूरदृष्य प्रणाली द्वारा संपन्न हुआ।
इस समय गड़चिरोली के नियोजन भवन में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, विधायक डा. मिलिंद नरोटे, जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे, उपवनसंरक्षक आर्या, अपर पुलिस अधीक्षक गोकुल राज, निवासी उपजिलाधिकारी सुनील सूर्यवंशी, उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे, पूर्व विधायक डा. देवराव होली आदि मान्यवर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख, नए से नियुक्त कर्मचारी तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे। नियुक्ति पत्र स्वीकारते हुए अनेकों के चेहरे पर खुशी के भाव दिखाई दिए।
इस समय सहपालकमंत्री जयस्वाल ने नए उम्मीदवारों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मिले इस अवसर का उपयोग जनता को सुलभ व जल्द सेवा देने के लिए करें। नागरिकों को समाधान तथा सरकार के संदर्भ में विश्वास देने वाली सेवा ही असली सरकारी सेवा है। अपने भाई-बहन के सहमति से आपकी नियुक्ति हुई है। जिससे नौकरी करते समय उनका भी ख्याल रखें, ऐसा आह्वान भी सहपालकमंत्री जयस्वाल ने किया।
यह भी पढ़ें – भंडारा में 77 में से 76 बच्चे HIV मुक्त, समय पर उपचार से बचा जीवन, नेविरापिन-CPT सिरप की भूमिका अहम
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने प्रस्तावना में कहा कि कुल 210 उम्मीदवारों को समुपदेशन व पारदर्शक प्रक्रिया द्वारा नियुक्ति दी जा रही है। इसमें महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग मार्फत चयन हुए 80 तथा अनुकंपा तत्त्व पर 130 उम्मीदवारों का समावेश है। इसमें 59 महिला है। अनुकंपा सूची के 11 उम्मीदवार 10 वर्षों से वहीं उसमें से 2 उम्मीदवार 15 वर्षों से प्रतीक्षा सूची में थे। अंतत: उनके प्रतीक्षा को अब पूर्णविराम मिला है। सभी उम्मीदवार प्रामाणिकता व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर जिले के विकास में योगदान दें, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी ने किया।