
India Women vs Sri Lanka Women Highlight, ICC Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाली पाकिस्तान टीम के सामने भारत ने 247 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन पर सिमट गई। इस जीत में भारत की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। क्रांति ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं, जबकि दीप्ति ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। टीम इंडिया की इस जीत ने टूर्नामेंट में उसकी स्थिति मजबूत कर दी है।
🔟 overs
3️⃣ wickets
2️⃣0️⃣ runs
3️⃣ maidens
2️⃣.0️⃣ economy Kranti Gaud shines with the Player of the Match award for her impactful bowling ✨🏆 Scorecard ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/87OmzYFT0a — BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह शतक से चूक गईं। सिदरा ने 81 रनों की पारी खेली और स्नेह राणा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में हरमनप्रीत कौर को कैच दे बैठीं। उनके अलावा पाकिस्तान की कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सकी। नातालिया परवेज ने 33 रन बनाकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन उन्हें क्रांति गौड़ ने पवेलियन भेज दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाईं, जिसके चलते पाकिस्तान को 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, भारतीय बल्लेबाजी भी इस मैच में पूरी तरह प्रभावी नहीं रही। टॉप ऑर्डर में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और प्रतिका रावल सभी ने अच्छी शुरुआत की, मगर कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि अंत में रिचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 247 रन तक पहुंचाया। बाकी बल्लेबाजों में प्रतिका रावल ने 31, स्मृति ने 23, जेमिमा ने 32 और स्नेह राणा ने 20 रन जोड़े। भारत की ये सामूहिक कोशिश अंततः टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही।
05 Oct 2025 10:44 PM (IST)
भारतीय टीम ने 9वीं सफलता मिल चुकी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डाइना बेग को रन आउट कर दिया है। अब टीम इंडिया इस ऐतिहासिक जीत के महज 1 विकेट दूर है।
05 Oct 2025 10:36 PM (IST)
सिदरा आमीन को 81 रन के स्कोर पर स्नेह राणा ने अपना शिकार बनाया। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 57 गेंद पर 93 रन की जरूरत है।
05 Oct 2025 10:29 PM (IST)
दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान को 7वां झटका दे दिया है। उन्होंने रमीन शमीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। अब भारत के जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत है।
05 Oct 2025 10:26 PM (IST)
महिला वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को छठा झटका लग चुका है। विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गईं और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गईं।
05 Oct 2025 09:56 PM (IST)
भारत की स्टार स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना खान को कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया है। फातिमा सना ने 15 गेंदों का सामना करते हुए महज 2 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर सिदरा नवाज़ आई है। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 146 रन की जरूरत है। अबतक पाकिस्तान की पारी का 31 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है।
05 Oct 2025 09:43 PM (IST)
क्रांति गौड़ ने अब तक इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाज नटालिया परवेज को 33 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। उन्होंने सिदरा अमीन का साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की। ये दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान को जीत की तरफ ले जा रहे थे। ऐसे में टीम को विकेट की जरूरत थी और हरमनप्रीत कौर ने क्रांति को उनके 8वें ओवर कराने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने भी कप्तान को निराश नहीं किया और पाकिस्तान को उनका चौथा झटका दे दिया। अब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर कप्तान फातिमा सना खान आई हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रन की जरूरत है और अब तक 28 ओवर का खेल हो चुका है।
World Cup 2025. WICKET! 27.1: Natalia Pervaiz 33(46) ct Radha Yadav (Sub) b Kranti Gaud, Pakistan (Women) 95/4 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 08:32 PM (IST)
क्रांति गौड़ ने लगातार पाकिस्तान दो बड़े झटके दिए है। अब उन्होंने पाकिस्तान बल्लेबाज अलिया रियाज को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नटालिया परवेज आई है। अब पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 222 रन की जरूरत है। जबकि उसके खाते में 7 विकेट शेष हैं। अब तक 11 ओवर का खेल खत्म हो चुका है।
World Cup 2025. WICKET! 11.1: Aliya Riaz 2(8) ct Deepti Sharma b Kranti Gaud, Pakistan (Women) 26/3 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 08:26 PM (IST)
पाकिस्तान टीम को सदाफ शमास के रूप में दूसरा झटका लग चुका है। पाकिस्तान को ये झटका क्रांति गौड़ ने दिया। शमास ने 24 गेंदों का सामना करते हुए महज 6 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आलिया रियाज़ आ चुकी है। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 223 रन की जरूरत है। जबकि उसके खाते में 8 विकेट शेष हैं।
𝘾𝙖𝙪𝙜𝙝𝙩 & 𝘽𝙤𝙬𝙡𝙚𝙙 ☝️
Persistence rewards Kranti Gaud with her first wicket of the night 👏#TeamIndia with a strong start with the ball 🙌
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/R5bWlxNVxT
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 07:58 PM (IST)
पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में शुरुआती झटका लगा। ओपनर मुनीबा अली केवल 2 रन बनाकर रन आउट हुईं। टीम ने अपने पहले विकेट के नुकसान पर 6 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट दिया है।
05 Oct 2025 07:15 PM (IST)
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे विश्वकप 2025 के मुकाबले में 247 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में टीम इंडिया की ज्यादातर बल्लेबाज प्लॉप साबित हुई। ये ही कारण रहा है कि टीम 250 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इतने रन की अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की विस्फोटक पारी की बदौलत बने।
उन्होंने 20 गेंदों में 175 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे पहले प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। इस वक्त मंधाना 23 के स्कोर पर आउट हो गई। वहीं, प्रतिका रावल 31 के स्कोर पर सादिया इकबाल का शिकार बनीं। वहीं, कप्तान ने हरमनप्रीत कौर 19, हरलीन देओल 46, जेमिमा रोड्रिग्स 32, दीप्ति शर्मा 25, और स्नेह राणा 20 रन बनाकर आउट हुई।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट डाइना बेग ने लिए। उन्होंने चार भारतीय बल्लेबजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, कप्तान फातिमा सना खान ने 3.80 की इकोनॉमी के साथ 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, सादिया इकबाल को भी दो विकेट मिले। इसके अलावा रमीन शमीम और नशरा संधू को 1-1 विकेट मिला।
An Impactful knock 👏
Richa Ghosh's quick-fire cameo of 35*(20) provided the final flourish to #TeamIndia's innings 🚀
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3bfB#WomenInBlue | #CWC25 | @13richaghosh pic.twitter.com/3QngIjfF4J
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 07:07 PM (IST)
टीम इंडिया को श्री चरणी के रूप में 8वां झटका लग चुका है। उन्होंने मजह 1 रन बनाया। वो सादिया इकबाल का शिकार बनीं। इसके बाद मैदान पर क्रांति गौड़ मैदान पर आ चुकी है। टीम इंडिया का स्कोर 49 ओवर के बाद 236/8 है। ऋचा घोष 28 रन पर खेल रही है।
05 Oct 2025 06:53 PM (IST)
डायना बेग की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने विकेट के पीछे सिदरा नवाज़ को कैच थमा दिया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर के हाथ में चली गई। भारत इन आखिरी ओवरों में अपनी लय खो बैठा है। गेंद का कोई खास असर नहीं दिख रहा है , लेकिन लगातार विकेट भी गिर रहे हैं। दीप्ति शर्मा ने 33 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, जिसमें केवल 1 चौका शामिल था ।
World Cup 2025. WICKET! 45.3: Deepti Sharma 25(33) ct Sidra Nawaz b Diana Baig, India (Women) 203/7 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 06:41 PM (IST)
भारतीय टीम धीरे-धीरे 200 के स्कोर के पास पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने 45वें ओवर में 200 का आंकड़ा छू लिया है। लेकिन इसी ओवर में भारत को स्नेह राणा का विकेट खोना पड़ा। 201 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है।
Final 1⃣0⃣ overs coming up!#TeamIndia are 172/5 with Deepti Sharma and Sneh Rana at the crease! 💪
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3bfB#WomenInBlue | #CWC25 | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/y2j8MFk7UQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 06:06 PM (IST)
नशरा संधू की गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स एलबीडब्ल्यू आउट करार दी गयीं हैं। गेंद बिल्कुल सीधी लग रही थी, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया था, जिससे पाकिस्तान ने रिव्यू लिया। मिडिल स्टंप पर गेंद काफी फुल थी, जेमिमा ने स्वीप शॉट पर अपना अगला पैर आगे की तरफ रखा और गेंद सीधे सामने की तरफ पिन हो गई। बॉल-ट्रैकिंग पर तीन रेड आया तो अंपायर को फैसला बदलना पड़ा। रोड्रिग्स ने 37 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके भी लगाए।
World Cup 2025. WICKET! 34.6: Jemimah Rodrigues 32(37) lbw Nashra Sundhu, India (Women) 159/5 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 05:56 PM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में 15 मिनट के लिए खेल रोका गया और ड्रिंक्स भी ले लिया गया। कोलंबो के आसपास हुई भारी बारिश के कारण मैदान नें बहुत सारे कीड़े-मकोड़े आ गए थे, जिसके लिए स्प्रे किया गया, ताकि खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो।
05 Oct 2025 05:39 PM (IST)
हरलीन देओल 65 गेंदों पर 46 रन बनाकर कैच आउट हो गयीं। 151 के स्कोर पर भारत को चौछा झटका लगा है।
World Cup 2025. WICKET! 33.1: Harleen Deol 46(65) ct Nashra Sundhu b Rameen Shamim, India (Women) 151/4 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 05:35 PM (IST)
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे हैं विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में भारत की महिला टीम धीरे-धीरे मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही है। भारतीय टीम ने 33वें ओवर में 150 रनों का स्कोर पार कर लिया है। इस दौरान हरलीन देओल 64 गेंदो पर 46 रन बनाकर खेल रही हैं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स 32 गेंदों पर 27 रन बनाने में सफल रही हैं।
A fine knock from Harleen Deol comes to an end 👏
1⃣5⃣0⃣ up for #TeamIndia as Deepti Sharma joins Jemimah Rodrigues at the crease 🤜🤛
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3bfB#WomenInBlue | #CWC25 | @imharleenDeol | @JemiRodrigues pic.twitter.com/qOX82U82Nd
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 05:24 PM (IST)
भारतीय महिला टीम की पारी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल की जोड़ी 30 ओवरों की समाप्ति तक 30 रनों के पार्टनरशिप कर चुकी थीं। भारतीय टीम ने 30 ओवरों की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर कुल 136 रन बना लिए हैं। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम को कई मौके भी मिले, जिससे टीम इंडिया की स्थिति बेहतर है।
05 Oct 2025 04:51 PM (IST)
डायना बेग की गेंद पर हरमनप्रीत कौर विकेट कीपर सिदरा नवाज़ द्वारा कैच आउट हो गयीं। कीपर सिदरा नवाज़ द्वारा बेहतरीन कैच लपक कर हरमनप्रीत को आउट किया गया। गेंद लेग साइड में कोण बनाती हुई जा रही थी। हरमन ने 34 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 19 रन बना सकीं।
World Cup 2025. WICKET! 24.4: Harmanpreet Kaur 19(34) ct Sidra Nawaz b Diana Baig, India (Women) 106/3 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 04:39 PM (IST)
भारतीय टीम ने 22 ओवरों की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। भारतीय पारी को हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल की जोड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है। खबर लिखे जाने तक हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद पर 16 रन और हरलीन देओल ने 41 गेंद पर 29 रन बनाए थे और दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia 👍
Captain Harmanpreet Kaur and Harleen Deol going along nicely in the middle 👏
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25 | @ImHarmanpreet | @imharleenDeol pic.twitter.com/V6wXoE0717
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 04:13 PM (IST)
पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा था, लेकिन 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर दूसरी सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल सादिया इकबाल का शिकार हो गईं। वह 37 गेंदों पर 31 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गयीं। उन्होंने अपनी पारी में कुल 5 चौके लगाए।
World Cup 2025. WICKET! 14.5: Pratika Rawal 31(37) b Sadia Iqbal, India (Women) 67/2 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 03:58 PM (IST)
भारतीय टीम ने पहले 10 ओवरों की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिया है। भारत की टीम को पहला झटका 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा था, जब स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर आउट हो गईं। स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं और उन्होंने पहले ही गेंद पर चौका लगाकर आक्रामक शुरुआत करने का संकेत दिया है।
05 Oct 2025 03:53 PM (IST)
फ़ातिमा सना की गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एलबीडब्ल्यू आउट हो गयीं। स्मृति मंधाना ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए जाने के बाद रिव्यू लिया था। बाल ट्रैकिंग में गेंद लेग स्टंप पर लगी और तीन रेड का सिग्नल होते ही स्मृति आउट हो गयीं। भारत ने स्मृति का विकेट गंवाया और रिव्यू भी गंवाया। मंधाना 32 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 23 रन बनाए थे।
World Cup 2025. WICKET! 8.6: Smriti Mandhana 23(32) lbw Fatima Sana, India (Women) 48/1 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 03:43 PM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने 8 ओवर की समाप्ति पर 45 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 29 गेंद पर 21 रन और प्रतीका रावल ने 19 गेंद का सामना करते हुए 23 रन बनाए हैं। दोनों ने अपनी पारी में चार-चार चौके लगाए हैं।
World Cup 2025. 7.6: Diana Baig to Smriti Mandhana 4 runs, India (Women) 45/0 https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
05 Oct 2025 03:11 PM (IST)
टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतर चुकी हैं। अब तक 2 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। प्रतिका रावल 15 तो मंधाना 4 रन बनाकर खेल रही हैं।
05 Oct 2025 02:48 PM (IST)
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
05 Oct 2025 02:47 PM (IST)
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
05 Oct 2025 02:43 PM (IST)
पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर कहा कि उनकी कोशिश टीम इंडिया को 250 तक रोकने की होगी। वहीं, टीम इंडिया की बल्लेबाज पाकिस्तान के सामने 300+ स्कोर खड़ा करना चाहेगी। टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिला है। अमनजोत कौर की जगह रेनुका ठाकुर को प्लेइंग में मौका दिया गया है। दरअसल, अमनजोत की तबीयत खराब होने के कारण वो आज नहीं खेल पा रही हैं।
05 Oct 2025 01:39 PM (IST)
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच वनडे में कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी 11 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की टीम अभी तक भारत के सामने खाता भी नहीं खोलने में कामयाब हुई है।
भारत के सामने अब तक पाकिस्तान को नहीं मिली है एक भी जीत, देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
05 Oct 2025 01:16 PM (IST)
बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाता, तो रात 8 बजे तक इंतजार किया जाएगा। इसके बाद भी खेल शुरू नहीं हो सका, तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर, आज के मैच पर मौसम का खतरा बना हुआ है। फैंस को बारिश से परेशान होना पड़ सकता है, लेकिन शाम को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
05 Oct 2025 01:14 PM (IST)
आज कोलंबो का मौसम क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा सकता है। दोपहर 2:30 बजे के आसपास हल्की गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस समय तापमान करीब 28°C रहेगा और बारिश की संभावना लगभग 33% है। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे होनी है, लेकिन मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है। 3:30 से 4:30 बजे के बीच बारिश तेज हो सकती है और इसकी संभावना बढ़कर 60% तक पहुंच सकती है, जिससे खेल में बाधा आ सकती है। हालांकि, शाम होते-होते यानी 5:30 बजे के बाद बारिश थोड़ी कम होने की उम्मीद है। 6:30 बजे के बाद आसमान में बादल तो बने रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना घटकर 20–24% तक रह जाएगी। हालांकि, मौसम का मिजाज पूरे दिन बदलता रह सकता है। उम्मीद है आज का खेल देखने को मिले।
05 Oct 2025 12:47 PM (IST)
सुप्रभात दोस्तों! नमस्कार, भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले के लिए हमारी लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत कर दी है। वहीं पाकिस्तान को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
Heading to Match Day with 𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁𝘂𝗺 💪
All in readiness for Match 2⃣ of #CWC25 🏟️
Support the #WomenInBlue in action from the stands and get your tickets now: https://t.co/vGzkkgwXt4 #TeamIndia pic.twitter.com/sxKR1cumdB
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025






