
गड़चिरोली स्कूल में विषबाधा (सौजन्य-नवभारत)
Bhamragad News: गड़चिरोली जिले की भामरागड़ तहसील अंतर्गत आने वाले लाहेरी के सरकारी माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों को भोजन के बाद विषबाधा होने की खलबली मचा देने वाली घटना बुधवार को सुबह के समय उजागर हुई थी। दोपहर तक इस घटना में 70 छात्र बीमार होकर उन्हें तत्काल वैद्यकीय उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेकिन देर शाम तक बाधित छात्रों संख्या में तेजी से वृध्दि होने के कारण यह आंकड़ा 104 तक पहुंच गया था। इस घटना से शिक्षा विभाग समेत जिले में खलबली मच गई थी। घटना के बाद बाधित छात्रों को लाहेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भामरागड़ के ग्रामीण अस्पताल और अहेरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में गुरुवार को घटना के दूसरे दिन तक लाहेरी अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों को छुट्टी दी गई।
वहीं भामरागड़ के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कुल 51 छात्रों में से 45 छात्रों को छुट्टी देकर 6 छात्रों को डाक्टरों के निगरानी में रखा गया है। विशेषत: अहेरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती दो छात्रों में एक छात्र को नागपुर के एम्स अस्पताल में रेफर किए जाने की जानकारी भामरागड़ के प्रकल्प कार्यालय से मिली है। हालांकि दूसरे दिन तक विषबाधा होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अंतर्गत भामरागड़ तहसील मुख्यालय से 18 किमी दूरी पर स्थित लाहेरी गांव के सरकारी आश्रमशाला में करीब 230 छात्र शिक्षा ले रहे है। इसी बीच बुधवार को सुबह के सत्र में छात्र भोजन करने के बाद करीब 10.30 बजे प्रार्थना व परिपाठ शुरू हुआ। इस बीच एक छात्र को उल्टी बेचैनी और पेटदर्द शुरू हो गया।
जिससे संबंधित छात्र को शिक्षकों ने तत्काल लाहेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कुछ समय के बाद अन्य छात्रों को भी उल्टी और चक्कर आने लगने से एक-एक कर करीब 104 छात्रों की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें विभिन्न अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
बाधित छात्रों को लाहेरी, भामरागड़ और अहेरी के अस्पताल में भर्ती कराया था। अहेरी उपजिला अस्पताल में आश्रमशाला की चंदा और कमलेश पुंगाटी को लाया गया था। इनमें चंदा की तबीयत में सुधार होकर दूसरे दिन भी उसे डाक्टरों की निगरानी में अस्पताल में रखा गया है।
यह भी पढ़ें – ‘किस्मत का बुलावा आए तो जाना पड़ता है’, 4 दिन पहले कही थी अजित पवार ने ये बात, लोगों को रुला गया वायरल VIDEO
लेकिन कक्षा 8वीं में शिक्षारत कमलेश पुंगाटी की तबीयत में सुधार नहीं आने के कारण उसें नागपुर के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग की टिम लाहेरी के आश्रमशाला में पहुंचकर स्पेमल ले गये। टीम की रिपोर्ट के बाद ही विषबाधा होने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लाहेरी आश्रशाला में भोजन के बाद छात्रों को विषबाधा होकर बड़े पैमाने पर छात्र बाधित हो गए। सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं लाहेरी के अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों को अस्पताल प्रबंधन ने छुट्टी दी है। और भामरागड़ में भर्ती 51 में से 45 छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। अहेरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती एक छात्र को नागपुर रेफर किया गया है। इस मामले में लाहेरी आश्रमशाला के प्रधानाचार्य, अधीक्षक और अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस भिजवाया गया है।






