Encroachment Removal Drive:गड़चिरोली शहर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: पिछले कुछ दिनों से गड़चिरोली शहर में हादसों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शहर के मुख्य चौक सहित विभिन्न मार्गों पर आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। विशेष रूप से इसी माह चंद्रपुर मार्ग पर ट्रक की टक्कर में एक महिला शिक्षिका की मृत्यु हो गई थी। वहीं 7 दिसंबर को मुख्य इंदिरा गांधी चौक में एक ही दिन दो हादसे हुए।
इन घटनाओं के कारण शहर में यातायात की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसका प्रमुख कारण सड़कों पर किया गया अतिक्रमण बताया जा रहा है। अतिक्रमण के चलते सड़कों पर वाहन खड़े रहने से अन्य वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ता है और हादसे हो रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने शहर के मुख्य चौक और प्रमुख मार्गों पर व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की रणनीति तैयार की थी। योजना के अनुसार नगर परिषद चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कार्रवाई की जानी थी। हालांकि, अभी तक नगर परिषद में उपाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो सका है, जिसके कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नगर परिषद प्रशासन के अनुसार, जैसे ही पदाधिकारी विराजमान होंगे, पहली ही सभा में निर्णय लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा।
पिछले कुछ वर्षों से शहर की सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही बड़े पैमाने पर बढ़ी है। भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण सड़कों पर हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इससे पहले भी कई बार भारी वाहनों की टक्कर में लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई प्रभावी प्रतिबंधात्मक उपाय नहीं किए गए हैं। वर्तमान में गड़चिरोली हादसों का शहर बनता जा रहा है, जिस पर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव में अंतिम समय के गठबंधन से कांग्रेस के शहरी कार्यकर्ता परेशान
गड़चिरोली नगर परिषद मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदुरकर ने कहा कि शहर के मुख्य चौक और प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। नगर परिषद का चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन उपाध्यक्ष पद का चुनाव अब तक नहीं हुआ है, जिसके कारण कार्रवाई टल गई है। पदाधिकारी विराजमान होते ही निश्चित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।