मिठाई (सोर्स: सोशल मीडिया)
FDA Inspects Shops In Gadchiroli: त्योहारों के दौरान मिलावटी मिठाई, खोया, पनीर, खाद्य तेल, रवा, बेसन आदि खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वाले दुकानदार अब अन्न व औषध प्रशासन विभाग के निशाने पर है। दीपावली पर्व के मद्देनजर अन्न व औषध प्रशासन विभाग की ओर से गड़चिरोली में 34 दुकानों की जांच की गई। इसमें से 4 नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए है।
अन्न सुरक्षा व मानक कानून, 2006 का प्रमुख उद्देश्य जनता को पोषक व सुरक्षित अन्न पदार्थ उपलब्ध कराना है। इसके तहत अन्न व औषध प्रशासन विभाग निरंतर कार्यरत रहता है। गणेशोत्सव, नवरात्रि उत्सव, दशहरा व दिवाली त्योहारों के मद्देनजर अन्न व औषध प्रशासन गड़चिरोली मार्फत ‘पर्व महाराष्ट्र का, संकल्प अन्न सुरक्षितता का’ अभियान अंतर्गत विशेष मुहिम चलाई जा रही है।
त्योहारों के दौरान मिठाई, खोया, पनीर, घी, खाद्य तेल, फरसाण, रवा, आटा, बेसन, मैदा, सूखा मेवा आदि खाद्य पदार्थो की मांग बढ़ती है। इसमें मिलावट होने की संभावना ध्यान में लेकर अन्न व औषध प्रशासन की ओर से अन्न आस्थापनों की जांच मुहिम चलाई जाती है।
दीपावली पर्व के मद्देनजर अन्न व औषध प्रशासन विभाग की ओर से मिठाई, फरसाण, ड्राई फ्रूट, खोया, पनीर के उत्पादक और चिल्लर विक्रेताओं के दुकानों की जांच की जा रही है। जिन आस्थापना में प्रावधानों का उल्लंघन होता पाए जाने पर ऐसे विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी अन्न व औषध प्रशासन विभाग ने दी है।
दिवाली के मद्देनजर मिलावट युक्त पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदार, आस्थापना की अन्न व औषध प्रशासन विभाग (एफडीए) की ओर से जांच की जा रही है। अब तक 34 दुकानों की जांच की गई है। करीब 3 से 4 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए है। उक्त मुहिम दिसंबर तक चलाई जाने वाली है।
यह भी पढ़ें:- जहां गठबंधन नहीं, वहां मैत्रीपूर्ण लड़ाई लड़ेगी बीजेपी, CM फडणवीस ने नागपुर से फूंका चुनावी बिगुल
दिवाली के मद्देनजर अन्न व औषध प्रशासन विभाग एक्टिव मोड पर आया है। दुकानों की जांच की जा रही है। अब तक जांच में 2 दुकानों के पनीर में मिलावट पाए जाने से एक दुकानदार पर 20 हजार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरे दुकानदार पर न्यायालय में मामला दाखिल किया गया है।
गड़चिरोली के अन्न सुरक्षा अधिकारी तोरेम ने कहा कि दिवाली पर्व के चलते अनेक नागरिक फराल की खरीदी करते है। लेकिन पैकेट बंद फराल लेते समय उपयोग की अंतिम तारीख देखकर खरीदी करें।
सभी खाद्य पदार्थों के पैकेट पर एलर्जी की सूचना दी गई है। जिन्हें जिन बातों की एलर्जी होती है, वे वह वस्तु खरीदी न करें। त्योहारों में उचित पदार्थों की खरीदी कर अपने स्वास्थ्य का जतन करें। कुछ शिकायत होने पर अन्न व औषध प्रशासन विभाग से संपर्क करे।