नागरिकों की समस्या हल करने प्राथमिकता दें (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli District: सिरोंचा तहसील में मुख्य सड़कें, बिजली व नेटवर्क की समस्या काफी गंभीर हो गयी है। संबंधित विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी कार्य में सुधार नहीं होने से तहसील के नागरिकों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों के ज्ञापन का संज्ञान नहीं लिये जाने के कारण नागरिक त्रस्त हो गये है।
जिससे तहसील के नागरिकों की भावनाओं को समझकर समस्या हल करने को प्राथमिकता दें, ऐसा निर्देश पूर्व राज्यमंत्री तथा विधायक धर्मराव आत्राम ने दिया। सिरोंचा तहसील मुख्यालय में आयोजित वार्षिक आमसभा में वह बोल रहे थे।
इस समय सीनेट सदस्य तनुश्री आत्राम, तहसीलदार नीलेश होनमोरे, गुटविकास अधिकारी सुखीराम कुस्तुरे, राकां के तहसील अध्यक्ष मधुकर कोल्लुरी, पुलिस निरीक्षक निखिल फटिंग, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कन्नाके, तहसील कृषि अधिकारी चेतन, गुटशिक्षाधिकारी दोंतुलवार, कृषि उपज बाजार समिति सभापति सतीश गंजीवार, उपसभापति रिकुला कृष्णमूर्ती, नपं उपाध्यक्ष बबलू पाशा पार्षद सतीश भोगे, सतीश राचर्लावार, बापना रंगुवार आदि मान्यवर उपस्थित थे।
आमसभा में गत वर्ष का रिपोर्ट वाचन कर कार्यों को लेकर जानकारी लेने के बाद विधायक आत्राम अधिकारियों पर बरसे। विशेषत: पिछले कुछ माह से तहसील में सड़कों की हालत काफी विकट हो गयी है।
ये भी पढ़े: कोहली समाज के ज्ञापन पर विधायक बडोले सकारात्मक, समाज भवन, तालाब पुनर्जीवन और किसानों को प्राथमिकता
बिजली की समस्या गंभीर होकर महावितरण के कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रहते है आदि समेत विभिन्न मुद्दे नागरिकों द्वारा उपस्थित किये गये। जहां विधायक आत्राम ने विभिन्न अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की।
साथ ही जलजीवन मिशन के कार्य, घरकुल और सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी योजना आम नागरिकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। साथ ही नागरिकों की समस्याएं जानने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों से जबाव मांगकर प्रलंबित कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिये। इस समय तहसील के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।