सिरोंचा तहसील में डेंगू का संक्रमण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले की आखिरी छोर पर बसी सिरोंचा तहसील में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला शुरू होने से तहसीलवासियों में खलबली मच गयी है। इस दौरान तहसील के लंमबडपल्ली, पेंटीपाका, तुमनुर, अंकिसा परिसर में बड़े पैमाने पर डेंगू के मरीज पाए गए थे। इसके साथ ही डेंगू के मरीजों में काफी वृध्दि हो गयी थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर नियंत्रण पाने के लिए उपाययोजना शुरू करने से कुछ हद तक डेंगू के मरीजों पर नियंत्रण पाने में स्वास्थ्य विभाग को सफलता मिली है।
सिरोंचा तहसील के मरीजों को उपचार के लिए पड़ोसी तेलंगाना राज्य में जाना पड़ता है। यहां के मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए जाने हेतु जानलेवा सफर करना पड़ता है। ऐसे में 212 किमी दूरी का सफर तय करने के लिए करीब 6 से 7 घंटे सफर करना पड़ता है। जिसके कारण यहां के अनेक मरीज उपचार के लिए तेलंगाना राज्य में जाना पसंद कर रहे है।
लेकिन तेलंगाना में उपचार के लिए जाने पर यहां के मरीजों को अतिरिक्त वित्तीय बोझ उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सिरोंचा तहसील में निर्माण हुए डेंगू का संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपाययोजना करना शुरू किया गया है। जिसके कारण तहसील में काफी हद तक डेंगू के मरीजों पर नियंत्रण पाने में स्वास्थ्य विभाग को सफलता मिलने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़े: मोरवाड़ी के खेतों में बाघ की दहशत, किसानों में डर का माहौल, जंगली सुअर का शिकार
सिरोंचा के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. कन्नाके ने कहा कि सिरोंचा तहसील में 10 दिन पहले डेंगू के मरीज बड़े पैमाने पर थे। यह मामला ध्यान में आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर डेंगू मरीजों पर उपचार करना शुरू कर दिया। वर्तमान स्थिति में डेंगू के मरीज नियंत्रण में है। नागरिक डेंगू का संक्रमण रोकने के लिए नागरिक सतर्कता बरतकर अपना घर और परिसर साफ रखे. साथ ही डेंगू का लक्षण दिखाई देते ही तत्काल पास के अस्पताल में उपचार के लिये जाए।