डेंगू के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले की मुलचेरा तहसील में पिछले 20 दिनों में डेंगू ग्रस्त 6 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इसके साथ ही 135 डेंगू से ग्रस्त मरीज मिले है। डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा युध्दस्तर पर विभिन्न योजना की जा रही है। इस अंतर्गत डेंगू के शिकायत व मदद के लिए अब 24 घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण में लाने के लिए उपाययोजना किए जाने के बाद भी नागरिक सतर्क रहकर प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान स्वास्थ्य विभाग ने किया है।
मुलचेरा तहसील के लगाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले गांवों में डेंगू का बढ़ता प्रकोप देख स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष 19 पथक द्वारा घर घर में जाकर डेंगू मरीजों का सर्वेक्षण और पानी जमा रखे जाने वाले भंडार की जांच की जा रही है। मछरों की उत्पत्ति रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक छिड़काव किया जा रहा है। 13 गांवों में कीटनाशक और धुआं छिड़काव किया गया। जनजागृति मुहिम अंतर्गत डेंगू से बचाव कैसे करें, इस संदर्भ में नागरिकों को जानकारी दी जा रही है। ऑडियो संदेश मायकिंग और सोशल मीडिया द्वारा जानकारी पहुंचाई जा रही है।
डेंगू मरीजों के लिए सभी सरकारी अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। आवश्यक दवा, बेड और डाक्टरों की टीम उपचार कर रही है। डेंगू का प्रकोप गांव में न हो, इसलिए स्वास्थ्य पथक तैनात किया गया है। इसके साथ ही डेंगू की शिकायत और मदद के लिए 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। इसके लिए नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है। नागरिकों से 7132222030 क्रमांक पर संपर्क करने का आह्वान स्वास्थ्य विभाग ने किया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगाम अंतर्गत आने वाले गांवों में अब तक 306 आरडेकी जांच की गई है। इस परिसर के 199 नागरिकों के रक्त नमूने लिये गये है। 794 नागरिकों की डेंगू जांच की गई। इसमें 565 बुखार के मरीज होकर 135 नागरिक डेंगू ग्रस्त पाए गए है। इनमें से 62 मरीजों पर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार शुरू है।
ये भी पढ़े: वीडियो देख सहम जाएंगे आप…चैंबर टूटा-सीधे गड्ढे में गिरा व्यक्ति, उधर बाढ़ में बह गया ट्रैक्टर
अपना घर परिसर, कुंडियों में, टायर में अथवा अन्य जगह पर पानी जमा न रखे, कूलर, फुलदानी और पानी के बर्तन में पानी नियमित रूप से बदले, सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस बनाए, घर और परिसर स्वच्छ रखने, सोते समय नियमित मच्छरदानी का उपयोग करने, मच्छर प्रतिबंधक क्रीम लगाने, लक्षण दिखाई देते ही तत्काल जांच करने, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द होने पर तत्काल करीब अस्पताल में जाकर उपचार करने का आह्वान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है।
गड़चिरोली जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप शिंदे ने बताया कि डेंगू के इस स्थिति में नागरिक भयभीत न होते हुए प्रशासन द्वारा दी गई सूचनाओं का पालन करें। डेंगू का प्रकोप रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा युध्दस्तर पर उपाययोजना की जा रही है। जल्द ही डेंगू के प्रकोप पर नियंत्रण पाया जाएगा।