महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
गड़चिरोली: सरकार द्वारा वर्ष 2005 से घोषित किए आत्मसमर्पण योजना के चलते और हिंसाचार के जीवन से तंग आग वरिष्ठ माओवादी समेत अनेक खूंखार नक्सलियों ने अब तक जिला पुलिस सामने आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पुलिस दल द्वारा पुनर्वसन किये जाने से अब तक करीब 693 नक्सलियों ने जिला पुलिस दल के सामने आत्मसमर्पण किया है।
ऐसे में बुधवार को गड़चिरोली में दो महिला नक्सलियों ने जिला पुलिस दल और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया है। समर्पित महिला नक्सलियों में एटापल्ली तहसील के गट्टेपल्ली निवासी कंपनी क्रमांक 10 पीपीसीएम/सेक्सन कमांडर शामला झुरु पुडो ऊर्फ लीला और भामरागड़ तहसील के नेलगुंडा निवासी भामरागड दलम सदस्य काजल मंगरु वड्डे ऊर्फ लिम्मी का समावेश है।
दोनों महिला नक्सलियों पर सरकार द्वारा 10 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। वहीं महिला नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पन किये जाने से जिला पुलिस दल और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है।
शामला झुरु पुडो ऊर्फ लीला 23 सितंबर 2024 को हुए मुठभेड़ में मारे गये डिकेएसझेडसीएम रूपेश मड़ावी ऊर्फ सांबा की पत्नी है। वह वर्ष 2002 में चामोर्शी दलम में सदस्य के रूप में शामिल हुई थी। उसका 45 अपराधों में समावेश था। महिला नक्सली 21 मुठभेड़, 6 आगजनी और अन्य 18 अपराधों में आरोपी थी।
सरकार द्वारा शामला पर 8 लाख रुपयों का इनाम रखा गया था। वहीं काजल वड्डे यह वर्ष 2018 में भामरागड दलम में शामिल होकर अब तक कार्यरत थी। उस पर सरकार द्वारा 8 लाख रूपयों का इनाम रखा गया था। काजल पर 8 अपराध दर्ज हैं। इनमें 4 मुठभेड़, 1 आगजनी और 3 अन्य अपराधों का समावेश है।
जिला पुलिस दल द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने और सरकार की आत्मसमर्पण योजना के तहत स्वर्ण मौका मिलने के कारण सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिये वर्ष 2022 से अब तक कुल 46 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। विशेषत: शुरू वर्ष के पहले ही सप्ताह में 13 नक्सलियों ने सरेंडर किया। जिनमें 1 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उनके आत्मसमर्पण कराने की कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, सीआरपीएफ की 113 बटालियसन के कमांडेंट जसवीर सिंग के मार्गदर्शन में की गई।