महाराष्ट्र में भाजपा कोर कमेटी की बैठक
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव की महाराष्ट्र की सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। लोकसभा चुनाव के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीजेपी विधानसभा में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर समीक्षा और मंथन के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठकें निरंतर जारी है। ऐसी ही एक बैठक के दौरान रविवार को राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों को टिकट बांटने के सभी अधिकार उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दे दिए गए हैं।
मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि कुछ महीने पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। इसे देखते हुए बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कई बड़े निर्णय लिए हैं। कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों को टिकट बांटने के सारे अधिकार उन्हें दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जान को खतरा? पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
शेलार ने कहा की टिकट बांटने का पूरा अधिकार देने के अलावा बीजेपी ने आगे की पूरी तैयारी भी देवेंद्र फडणवीस के ही नेतृत्व में करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी मित्र दलों के साथ बैठकें हो रही हैं। महायुति के सभी दलों और नेताओं के बीच सीटें के बंटवारे पर भी निर्णय ले लिया गया है। विधानसभा जीतने की योजना और उसके साथ सीटों का बंटवारे का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है। इसकी शुभारंभ पूरी तरह से फड़णवीस के नेतृत्व में ही किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित नेताओं व पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली तथा उन्हें आगे की तैयारियों के संदर्भ में केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में यादव ने बीजेपी के लिए अनुकूल सीटों की भी जानकारी ली तथा सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें: उद्धव मुख्यमंत्री पद के लिए ‘तुच्छ लोगों’ की जी हजूरी कर रहे हैं, प्रतापराव जाधव का ठाकरे पर हमला
इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व सांसद रावसाहेब दानवे, संयुक्त केंद्रीय मंत्री शिव प्रकाश, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक पंकजा मुंडे, विजया रहाटकर, चंद्रकांत पाटिल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, रवींद्र चव्हाण, प्रवीण दरेकर, अशोक नेते आदि मौजूद थे।