
देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
CM Devendra Fadnavis Akola visit: स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावी घमासान के बीच अकोला में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगामी 4 जनवरी को सुबह 10 बजे अकोला के ऐतिहासिक क्रिकेट क्लब मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आयोजित की जा रही है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की यह जनसभा अकोला शहर और जिले के कुल 76 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस रैली के माध्यम से महायुति अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी ने सूक्ष्म नियोजन किया है, जिसके तहत 35 अलग-अलग कार्य समितियां गठित की गई हैं। ये समितियां पार्किंग, मंच व्यवस्था, पेयजल और भीड़ प्रबंधन जैसे कार्यों को संभाल रही हैं।
जनसभा की तैयारियों की कमान भाजपा प्रदेश महासचिव विधायक रणधीर सावरकर, सांसद अनूप धोत्रे और पालकमंत्री एड. आकाश फुंडकर ने संभाल रखी है। उनके साथ विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक हरीश पिंपले, विधायक प्रकाश भारसाकले और जिलाध्यक्ष जयंत मसने सहित कई वरिष्ठ नेता जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। चुनाव प्रमुख विजय अग्रवाल ने दावा किया है कि यह सभा जिले के चुनावी इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढ़ें – केस होना और गुनाह साबित होना अलग, चंद्रशेखर बावनकुले की दोटूक, पुणे टिकट विवाद पर भाजपा का बचाव!
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं। क्रिकेट क्लब मैदान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। भाजपा और राकांपा कार्यकर्ताओं में इस दौरे को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण और शहर दोनों क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी संतोष शिवरकर और किशोर पाटिल को सौंपी गई है। विजय अग्रवाल ने अपील की है कि अकोला की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के विचारों को सुनें।






