
सिटी बस डिवायडर से भिड़ी
अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा टल गया, जहां उड़ानपुल से राजकमल चौक की ओर आ रही सीटी बस के अचानक ब्रेक फेल होने के बाद बस नेहरू मैदान के सामने स्थित डिवाइडर से भीड़ गई। यह घटना शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे के दौरान राजकमल चौक पर हुई। हादसे के समय घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी। सीटी बस में करीबन 40 यात्री सवार थे जिनकी जान बाल बाल बच गई।
शहर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली सीटी बस (क्र। एमएच 27-ए-9938) दोपहर 1 बजे नवसारी से बडनेरा की तरफ जा रही थी। बस रेलवे स्टेशन चौक से रेलवे पुलिया पर चढ़कर राजकमल चौक की तरफ जा रही थी तब ढलान पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। यह बात बस चालक शेकोकार के ध्यान में आ गई।
यह भी पढ़ें: अमरावती: खेत में करंट से 2 युवकों की मौत, धारणी तहसील के कोठा गांव की दर्दनाक घटना
हादसे के बाद कोतवाली पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा था। कुछ समय के लिए यातायात भी जाम हो गया था। लेकिन ट्रैफिक जवान व कोतवाली पुलिस ने मार्ग का यातायात तत्काल सुचारु कर दिया। इस अवसर पर सीटी बस के ठेकेदार महेश टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक महेश साहू भी वहां पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें: अमरावती में 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, मामला दर्ज






