
वढा तीर्थक्षेत्र को राज्य में मिलेगी पहचान : विधायक किशोर जोरगेवार
Chandrapur News: विट्ठल-रुक्मिणी की इस पावन नगरी वढा में बुधवार को कार्तिकी एकादशी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्ति, आस्था और परंपरा से ओतप्रोत इस आयोजन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विधायक किशोर जोरगेवार ने इस अवसर पर कहा कि “वढा केवल एक गांव नहीं, बल्कि आस्था की भूमि है। यहां भगवान विठ्ठल की स्वयंभू प्रतिमा स्थित है, जो इस क्षेत्र का सौभाग्य है। शीघ्र ही यहां व्यापक विकास कार्य शुरू किए जाएंगे और वढा तीर्थस्थल को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।”
कार्यक्रम के दौरान चैतन्य महाराज, वढा के सरपंच किशोर वराडकर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुभाष कासनगोट्टूवार, महिला आघाड़ी अध्यक्ष छबू वैरागड़े, जिला महासचिव नामदेव डाहुले, तालुका अध्यक्ष विनोद खेवले, महासचिव मनोज पाल, सविता दंडारे, राकेश पिंपलकर, पूर्व नगरसेविका पुष्पा उराडे, पूर्व सरपंच सुनील निखाडे, महेंद्र वडसकर, मुन्ना जोगी, संतोष भोटकर, अरुण तिखे, सायली येरने, रशीद हुसैन, और नकुल वासमवार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
विधायक जोरगेवार ने बताया कि वढा तीर्थस्थल के समग्र विकास के लिए शासन स्तर से 45 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई है। पहले चरण के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूरी हेतु भेजा गया है, और इसकी योजना तैयार है। इस निधि का उपयोग बुनियादी ढांचे के विकास, सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, विश्रामगृह, श्रद्धालुओं के आवास, तथा तीर्थयात्रा के स्थायी प्रबंधन की दिशा में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा के दौरान वढा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए इस वर्ष भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए गए।
तीर्थयात्रा से पूर्व प्रशासनिक बैठकों का आयोजन किया गया और निरीक्षण दल को मौके पर भेजा गया। इस वर्ष अधिकारियों, ग्राम पंचायतों और सामाजिक संगठनों के बीच उत्कृष्ट समन्वय देखने को मिला। भाजपा की ओर से भोजन और पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़े: ‘हाइड्रोजन बम निकला फुसकी’, CM फडणवीस बोले- राहुल गांधी का एजेंडा लोकतंत्र को कमजोर…
विधायक जोरगेवार ने कहा कि वढा के विकास से धार्मिक पर्यटन और रोजगार सृजन के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि चंद्रपुर जिले में अनेक धार्मिक स्थल हैं। “हमने देवी महाकाली की ख्याति बढ़ाने के लिए ‘महाकाली उत्सव’ की शुरुआत की थी, जिसे भारी जनसमर्थन मिला। उसी तर्ज पर वढा के तीर्थस्थल को भी धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से ऊंचा उठाया जाएगा,” ऐसा उन्होंने कहा। इस अवसर पर विधायक किशोर जोरगेवार ने विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।






