सिंदेवाही नगर पंचायत (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News : पिछले 54 महीनों से सिंदेवाही-लोनवाही नगर पंचायत का प्रशासन ‘प्रभारी’ के हाथों में है और यहां पूर्णकालिक मुख्य अधिकारी का इंतज़ार करना पड़ रहा है। सिंदेवाही नगर पंचायत की स्थापना 25 जनवरी 2016 को हुई थी, तब मंगेश वासेकर 16 अगस्त 2016 को मुख्य अधिकारी के रूप में आए और लगभग ढाई साल तक पद पर रहे।
उसके बाद मंगेश खवले 12 दिन प्रभारी रहे, फिर लगभग 9 महीने तक वह प्रभारी बने रहे, उसके पश्चात चंद्रकांत चव्हाण 23 दिन प्रभारी रहे। उसके बाद वे 2 महीने फिर प्रभारी रहे, फिर डॉ. सुप्रिया राठौड़ लगभग 2 साल तक मुख्य अधिकारी रहीं। इसके बाद मनीषा वजाले 14 दिन प्रभारी रहीं, उसके बाद डॉ. सुप्रिया राठौड़ 8 महीने के लिए मुख्य अधिकारी के रूप में लौटीं।
फिर राहुल कंकाल लगभग 2 महीने तक प्रभारी रहे, लेकिन उसके बाद, सिंदेवाही तहसीलदार गणेश जगदाले ने डेढ़ महीने तक प्रभारी रहकर कार्यभार संभाला। उसके बाद, राहुल कंकाल 5 महीने तक प्रभारी रहे, उसके बाद डॉ. सुप्रिया राठौड़ ने 5 सितम्बर 2023 से कुछ समय के लिए प्रभारी मुख्य अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला, जिसके बाद राहुल कंकाल ने फिर से मुख्य अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला।
तो अब फिर से 11 जून को अर्शिया जूही ने प्रभारी का पद संभाला और 9 वर्षों में 16वीं मुख्य अधिकारी बने। दूसरी ओर चूंकि नगर पंचायत में कुछ अन्य अधिकारी प्रभारी हैं, इसलिए शहर में विकास कार्यों सहित कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है। इसलिए नागरिक यह सवाल उठा रहे हैं कि सिंदेवाही-लोनवाही में एक पूर्णकालिक मुख्य अधिकारी कब उपलब्ध होगा।
तत्कालीन मुख्य अधिकारी सुप्रिया राठौड़ का 30 दिसम्बर 2022 को स्थानांतरण हो गया था। तब से, इस नगर पंचायत का प्रशासक संभाल रहे है। पिछले 54 महीनों से नगर पंचायत का प्रशासन नागभीड नगर परिषद के मुख्य अधिकारी राहुल कंकाल के हाथों में था। इस बीच वे प्रशिक्षण में चले गए और एक बार फिर चिमूर नगर परिषद की मुख्य अधिकारी डॉ. सुप्रिया राठोड को सिंदेवाही-लोनवाही नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया।
यहां भी पढ़ें – BJP में सेंध लगाने का प्रयास, चंद्रपुर में CDCC बैंक के चुनाव में आएगा नया मोड़
उसके बाद से राहुल कंकाल फिर से प्रभारी के रूप में काम संभाल रहे थे। लेकिन अब उनका सरकारी तबादला अन्य स्थानों पर हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था। नगर पंचायत के 9 साल के कार्यकाल में कुल 15 मुख्य अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। इनमें से 11 प्रभारी थे। केवल मंगेश वासेकर और डॉ. सुप्रिया राठौड़ ही दो-दो बार स्थायी मुख्य अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला।
नगरवासी लगातार मांग कर रहे हैं कि सरकार सिंदेवाही-लोनवाही में एक स्थायी मुख्य अधिकारी नियुक्त करे। स्थायी अधिकारी नहीं मिलने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। शहरवासियों को अनावश्यक रूप से परेशानी उठानी पड़ रही है।